उज्जैन दवा बाजार पर टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन।
शिविर में दवा व्यापारियों एवं कर्मचारियों ने टीके लगवाए।
सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन।
उज्जैन दवा बाजार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सिन शिविर लगाकर दवा व्यापारी और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 18 से 44 वर्ष वाले युवाओं को भी वैक्सीन का पहला डोज लगाए गया। दवा व्यापारियों ने दवा बाजार में शिविर लगाए जाने में सहयोग करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
कुकड़ेश्वर के टीकाकरण सेंटर पर जमा हुई भीड़ पुलिस ने संभाला मोर्चा
मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सांसद अनिल फिरोजिया ने किया। इस प्रकार दवा व्यापारियों को लगी वैक्सीन, सम्पूर्ण प्रदेश के व्यापरियों व कर्मचारियों को शासन के द्वारा प्राथमिकता से टीके लगवाने की मांग रखी। महामारी के इस दौर में दवा व्यापारी व कर्मचारी निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 29 मई को भी दवा बाजार में शेष रहे लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक जोशी, नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल, ड्रग इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, राजेन्द्र झालानी, केमिस्ट एसोसिएएशन अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड़, अजय जसोरिया आदि मौजुद थे।
0 Comments