सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने ग्राहक बनकर उज्जैन के मुसद्दीपुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेज पर दी दबिश। As a customer, CSP Pallavi Shukla attacked Manav Enterprises in Mussaddipura, Ujjain.

 सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने ग्राहक बनकर उज्जैन के मुसद्दीपुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेज पर दी दबिश। 

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की काला बाजारी का मामला सामने आया है। 16 इंजेक्शन जब्त किए।

सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन। 

कोरोना में उपयोग आने वाले रेमेडिजीवर इंजेक्शन में भी काला बाजारी बहुत हुई अब ब्लैक फंगस बिमारी में लगने वाले इंजेक्शन में भी कालाबाजारी शुरु हो गई सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार काला बाजारी में लिप्त लोगों को पकडने के लिए शुक्रवार को सीएसपी पल्लवी शुक्ला मरीज का परीजन बनकर मुसद्वीपुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेस के संचालक जुगल किशोर को 16 ब्लैक फंगस के इंजेक्शन जब्त किए। प्राप्त जानकारी में बताया की दुकान संचालक जुगल किशोर ब्लैक फंगस का इंजेक्शन जिसकी किमत करीब 7 हजार रुपये है उसको वह 36 हजार  रुपयें मैं  बेच रहा था।

 उज्जैन दवा बाजार पर टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन। 


कोरोना में उपयोग आने वाले रेमेडिजीवर इंजेक्शन में भी काला बाजारी बहुत हुई अब ब्लैक फंगस बिमारी में लगने वाले इंजेक्शन में भी कालाबाजारी शुरु हो गई सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार काला बाजारी में लिप्त लोगों को पकडने के लिए शुक्रवार को सीएसपी पल्लवी शुक्ला मरीज का परीजन बनकर मुसद्वीपुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेस के संचालक जुगल किशोर को 16 ब्लैक फंगस के इंजेक्शन जब्त किए। प्राप्त जानकारी में बताया की दुकान संचालक जुगल किशोर ब्लैक फंगस का इंजेक्शन जिसकी किमत करीब 7 हजार रुपये है उसको वह 36 हजार  रुपयें मैं  बेच रहा था।

Post a Comment

0 Comments