Top News

कलेक्टर एवं एसपी ने महिदपुर तहसील के गांवों के आइसोलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। मरीजों के साथ की चर्चा। Collector and SP inspected isolation centers of villages in Mahidpur tehsil. Discussion with patients.

 कलेक्टर एवं एसपी ने महिदपुर तहसील के गांवों के आइसोलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। मरीजों के साथ की  चर्चा।

सर्वे दल के सदस्यों से चर्चा की तथा निर्देश दिये कि संदिग्ध सर्दी-खांसी के मरीजों को दवाई देने चिकित्सा कर्मचारी ही जायें

पंचायतों के क्लस्टर मुख्यालय पर आइसोलेशन सेन्टर बनाये जायें

सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन।


कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के साथ क्षैत्रिय विधायक बहादुरसिंह चैहान ने शुक्रवार को महिदपुर तहसील के पंचायतों में बनाये गये आइसोलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने आइसोलेशन सेन्टर में रह रहे मरीजों से उनके उपचार के बारे में चर्चा की कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों में बनाए गए सर्वेक्षण दल के सदस्यों से भी चर्चा की तथा कोविड के नियमों के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिए । कोरोना संदिग्ध, सर्दी-खांसी के मरीजों को मेडिकल किट देवें  इन लोगों के ऑक्सीजन सेचुरेशन व टेम्परेचर की जांच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी या डॉक्टर घर जाकर अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत करे।

कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के साथ क्षैत्रिय विधायक बहादुरसिंह चैहान ने शुक्रवार को महिदपुर तहसील के पंचायतों में बनाये गये आइसोलेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने आइसोलेशन सेन्टर में रह रहे मरीजों से उनके उपचार के बारे में चर्चा की कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों में बनाए गए सर्वेक्षण दल के सदस्यों से भी चर्चा की तथा कोविड के नियमों के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिए । कोरोना संदिग्ध, सर्दी-खांसी के मरीजों को मेडिकल किट देवें  इन लोगों के ऑक्सीजन सेचुरेशन व टेम्परेचर की जांच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी या डॉक्टर घर जाकर अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत करे।

 सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने ग्राहक बनकर उज्जैन के मुसद्दीपुरा स्थित मानव इंटरप्राइजेज पर दी दबिश। 


कलेक्टर, एसपी एवं विधायक महिदपुर तहसील के ग्राम आक्याजस्सा, खेडा खजुरिया,बैजनाथ, सेमल्या महू पहुंचे वहां पर ग्राम पंचायत में बनाये गये आइसोलेशन सेन्टर में भर्ती मरीज से उन्होंने चर्चा की। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी आइसोलेशन सेन्टर में टीवी, पंखे, बिस्तर, पलंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही उन्होंने आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को पौष्टिक भोजन एवं उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने के लिये कहा है। सभी पंचायतों के सर्वे दल से चर्चा कर वहा की स्थिती का जायजा लिया । सर्वे दल के सदस्यों ने बताया की अब संक्रमण कम हो रहा है कलेक्टर ने पंचायत प्रधान व सचिव को निर्देशित किया कि गांव में जनता कर्फ्यू का पालन कड़ाई से किया जाये, कोई दुकान न खुले व जिनको भी जरूरत है उनको दवाई व अन्य चिकित्सा सुविधाएं दी जाये। साथ ही गांव में किसी भी प्रकार के आयोजन मान, कथा, विवाह, धार्मिक समारोह का आयोजन न किया जाये। 

पंचायतों के क्लस्टर मुख्यालय पर आइसोलेशन सेन्टर बनाये जायें ।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे विभिन्न ग्राम पंचायतों में एक-एक दो-दो पॉजीटिव मरीजों को रखने के स्थान पर सात-आठ पंचायतों के क्लस्टर मुख्यालय पर एक अच्छा आइसोलेशन सेन्टर बनायें, जहां पर पर्याप्त सुविधाएं होना चाहिए इससे एक से अधिक कोरोना पॉजीटिव मरीजों को अपना क्वारेंटाईन टाईम व्यतीत करने में आसानी होगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, एसडीएम महिदपुर कैलाशचन्द्र ठाकुर, जनपद सीईओ प्रियंका टैगोर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post