लाखों की लागत से बनाई गई पानी की टंकी , Show-पीस बनी
ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण होने के कारण टंकी लीक करती है
करण ठाकुर
पन्ना - जिले के मोहंद्रा से 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हरदुआ मैं शुद्ध पेयजल के लिए टंकी का निर्माण करवाया गया था जिसमें ग्राम पंचायत हरदुआ अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों में भी शुद्ध पेयजल के लिए लाइन भी डाल दी गई थी और जब टंकी में पानी डाला गया तो टंकी मैं पानी रुका ही नहीं क्योंकि वह पहले से घटिया निर्माण के कारण लीक हो रही थी बता दें कि लाखों के निर्माण के बाद भी क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है हर घर के लोगों को शुद्ध पेयजल मिले और वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकें इसके लिए उनके घरों तक शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। सरकार की घोषणा के बाद गांव के लोगों में भी भरोसा जगा लेकिन शहर की तरह कई सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। लेकिन सरकार की घोषणा को इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी गांव में नल से जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
मार्बल भरा टैक्टर पलटने से 2 की मौत
हैरत इस बात की है कि जल योजना के उतरने से पहले ही बनाए गए पानी टंकी एक तरह से मृतप्राय बन गया। जल योजना के तहत हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इस कार्य को धरातल पर आकार देने के लिए हर पंचायत को निर्देश भी जारी है लेकिन समय के बाद भी कई गांवों में यह योजना दम तोड़ रही है। वही योजनाए के तहत क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना कि शुरुआत भी की गई थी इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को पाइप लाइन द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था । योजना के अंतर्गत अधिकतम 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जायेगा। लेकिन हरदुआ में टंकी तो है और पूरी ग्राम पंचायत में पाइप लाइन भी बिछा दी गई है लेकिन टंकी शोफीस बन चुकी है क्योंकि वह पूरी तरह से लीक कर रही है जिस कारण लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है और पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं

Post a Comment