मंत्रालय से मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संक्रमण को लेकर ली समीक्षा बैठक
करण ठाकुर
पन्ना - जिले में संक्रमण की दर धीरे-धीरे कम होती जा रही है फिर भी हमें सजगता एवं सतर्कता से कार्य करने की आवश्यकता है जब तक हम जिले को कोरोना मुक्त ना कर दें।ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसे मोनीटर करना भी अत्यावश्यक है।
लाखों की लागत से बनाई गई पानी की टंकी , Show-पीस बनी
जिले में अब तक एसे सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिन्हाने कही न कहीं अस्पताल में भर्ती होकर बीमारी का इलाज कराया है कि जानकारी संकलित कर उक्त सभी मरीजाें काे ब्लैक फंगस के संबंध में जांच एवं आवश्यक सुझाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।आगनं बाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी ग्राम पंचायताें में प्रत्येक सप्ताह सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की निगरानी रखी जाये। संदिग्धाें काे तत्काल आइसोलेट किया जाये। उनका तत्काल काेराेना टेस्ट हाे एवं काॅन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये।टीकाकरण काे सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाये। टीकाकरण ही बीमारी से बचाव का सबसे उपयुक्त साधन है।

Post a Comment