मार्बल भरा टैक्टर पलटने से 2 की मौत
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- बुधवार की रात 10 बजे से 11 बाजे के बीच मार्बल के पत्थर से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली चितौड़गढ़ राजस्थान से उज्जैन जा रहा था। जैसे ही उक्त टैक्टर नीमच नयागांव हाईवे रोड स्थित तुलसी व प्रताप होटल के बीच घसुंडी फंटे के यहां पहुंचा ही था, कि अचानक अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर ट्राली सहित रोड के बीच बने डिवाइडर से टकराते हुए पलटी खा गया जिससे इस दर्दनाक हादसे में ट्राली में पत्थरों के ऊपर बैठे युवक की दबने से मौका स्थल पर ही मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर चालक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात मार्बल के पत्थर से भरा ट्रैक्टर ट्राली डिलीवरी हेतु उज्जैन जा रहा था। तभी अचानक घसुंडी फंटे के समीप अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिससे इस घटना में ट्राली में सवार राजू पिता भगवान भोई निवासी भोईखेड़ा थाना सिटी कोतवाली चित्तौड़गढ़ राजस्थान की पत्थरों के नीचे दबने से मौका स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक नारायण तेली निवासी कपासन थाना क्षेत्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नयागांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिव रघुवंशी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जहां टोल नाके से मंगवाए गए हाइड्रा की मदद से दोनों ट्रैक्टर ट्राली सवारों को बाहर निकाला गया ।

Post a Comment