सिटी स्कैन मशीन ना लगने से जिले के मरीज परेशान।District patients upset due to lack of city scan machine

 सिटी स्कैन मशीन ना लगने से जिले के मरीज परेशान


युवक कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष वैभव थापक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के शासकीय आवास में किया सिटी स्कैन मशीन को लेकर विरोध प्रदर्शन



 पन्ना - जिले के क्षेत्रीय खजुराहो सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पन्ना जिला अस्पताल में शीघ्र ही कोरोना काल में सिटी स्कैन मशीन लगाए जाने की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग रखी गई थी। जिसको लेकर जिले के भाजपा नेताओं द्वारा और आम जनता द्वारा क्षेत्रीय सांसद तथा कैबिनेट मंत्री को बधाइयां दी गई थी। मगर कोरोना काल का समय गुजरने के बाद भी पन्ना जिला अस्पताल में अभी तक सिटी स्कैन मशीन स्थापित नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि सिटी स्कैन मशीन अपना रास्ता तो नहीं भटक गई है । ज्ञात हो कि पन्ना जिले में लगभग 1300000 से अधिक की आबादी है और जिला चिकित्सालय ही एकमात्र मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध हो पाता है। 

पन्ना - जिले के क्षेत्रीय खजुराहो सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पन्ना जिला अस्पताल में शीघ्र ही कोरोना काल में सिटी स्कैन मशीन लगाए जाने की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग रखी गई थी। जिसको लेकर जिले के भाजपा नेताओं द्वारा और आम जनता द्वारा क्षेत्रीय सांसद तथा कैबिनेट मंत्री को बधाइयां दी गई थी। मगर कोरोना काल का समय गुजरने के बाद भी पन्ना जिला अस्पताल में अभी तक सिटी स्कैन मशीन स्थापित नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि सिटी स्कैन मशीन अपना रास्ता तो नहीं भटक गई है । ज्ञात हो कि पन्ना जिले में लगभग 1300000 से अधिक की आबादी है और जिला चिकित्सालय ही एकमात्र मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध हो पाता है।


जिला अस्पताल पन्ना में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 80% पद आज भी रिक्त पड़े हुए हैं ।वहीं दूसरी ओर लाखों रुपए की सोनोग्राफी मशीन जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की पदस्थापना ना होने के कारण शोपीस बनी हुई है। और सप्ताह में सिर्फ 1 दिन खानापूर्ति के लिए 1 घंटे मरीजों की जांच हेतु सोनोग्राफी मशीन का संचालन किया जाता है। वह भी बीच-बीच में कई सप्ताह के लिए बंद हो जाती है। सीटी स्कैन मशीन और सोनोग्राफी मशीन दोनों ही उपचार सुविधा के लिए अत्यंत आवश्यक है । मगर पन्ना जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस जायज मांग को लेकर सिर्फ कागजों में घोषणा करके वाहवाही लूटी गई है। लेकिन जमीनी स्तर पर फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

 आज युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वैभव थापक द्वारा मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के शासकीय आवास पर पहुंचकर घंटी थाली बजाकर के सीटी स्कैन मशीन पन्ना जिला अस्पताल में स्थापित करने की मांग को लेकर उनके घोषणा पत्र और फोटो शासकीय आवास में चस्पा किए गये तथा शीघ्र ही घोषणा को पूर्ण करने की मांग की गई है । युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव थापक ने कहा कि पन्ना जिले से कैबिनेट मंत्री और पन्ना विधानसभा का नेतृत्व कर रहे बृजेंद्र प्रताप सिंह ताकतवर मंत्रियों में गिने जाते हैं मगर उनके द्वारा भी पन्ना जिले को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाते हैं । उन्होंने कहा कि पन्ना जिला सबसे पिछड़ा हुआ जिला है । 

जिले में रोजगार के साधन नहीं है। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मगर जिले के जनप्रतिनिधि सिर्फ कागजों में घोषणा पत्र डाल कर के वाहवाही लूट रहे हैं। युवक कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष वैभव थापक ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा के शासकीय आवास पर उनका फोटो और घोषणापत्र चस्पा करके शीघ्र पन्ना जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन स्थापित कराए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments