जिला सहकारिता Bank पन्ना के CCTV कैमरा बने शोपीस CCTV Camera of District Cooperative Bank Panna becomes showpiece

 जिला सहकारिता Bank पन्ना के CCTV कैमरा बने शोपीस


 बुजुर्ग किसान को नही दिखाए सी सी कैमरा की वीडियो

करण ठाकुर

पन्ना- 29 मई  को गरीब बुजुर्ग किसान कंगलिया अहिरवार उम्र 65वर्ष निवासी ग्राम पंचायत झरकुआ तहसील अमानगंज जिला पन्ना  जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक पन्ना पहुंचा समय लगभग 11:00 बजे ₹49000 निकलवाया जिसके बाद बुजुर्ग किसान बैंक में ही उसने पैसे अपनी कोटी की जेब में डालें मगर जेब में पैसा पूरा नहीं गया ₹29000 बैंक में ही गिर गया

पन्ना- 29 मई  को गरीब बुजुर्ग किसान कंगलिया अहिरवार उम्र 65वर्ष निवासी ग्राम पंचायत झरकुआ तहसील अमानगंज जिला पन्ना  जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक पन्ना पहुंचा समय लगभग 11:00 बजे ₹49000 निकलवाया जिसके बाद बुजुर्ग किसान बैंक में ही उसने पैसे अपनी कोटी की जेब में डालें मगर जेब में पैसा पूरा नहीं गया ₹29000 बैंक में ही गिर गया


 यह बात उन्हें काफी समय बाद पता चली जिसके बाद कोतवाली पन्ना में जाकर लिखित आवेदन देकर सीसीटीवी जांच करवाने की अपील की कोतवाली से पुलिस विभाग के एक साथ ही आवेदक के साथ बैंक गए वहां पर सीसीटीवी कैमरा पर आज का लेन-देन का वीडियो नहीं दिखाया गया जिससे यह साबित होता है कि पैसा बैंक में ही गिरा है और बैंक में ही पैसा है आवेदक ने कोतवाली प्रभारी से निवेदन किया है कि चार्ज कर मुझे मेरा पैसा लौटाया जाए बैंक की घोर लापरवाही के कारण एक बुजुर्ग किसान का मेहनत का पैसा गिर गया ।

Post a Comment

0 Comments