बिछड़ौद की बेटी ने 33 किमी तो युवा ने 18 किमी दुर जाकर लगवाया वैक्सिन।Bichhaud's daughter got 33 km and youth got 18 km and got vaccinated.

 बिछड़ौद की बेटी ने 33 किमी तो युवा ने 18 किमी दुर जाकर लगवाया वैक्सिन।

गांव मेें केन्द्र खुलने का कर रही थी इन्तजार नही खुला तो उज्जैन जाकर लगवाय वैक्सिन।

जनता कफ्र्यू खुलते ही बिना वैक्सिन के व्यापारी व कर्मचारी करेगें काम। 

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया। 

घट्टिया तहसील का सबसे बडा गांव होने के बाद भी अभी तका नही खुला 18 से 44 उम्र वाले युवाओं के लिए वैक्सिन केन्द्र । जब यह अभियान शुरु हुआ तो नगर के साथ ही क्षैत्र के युवाओं में वैक्सिन लगवाने के प्रति खासा उत्साह दिखाई दे रहा था परन्तु जैसे जैसे दिन बित रहे है वह उत्साह कम होता दिखाई दे रहा है  क्योकि मई माह के पहले सप्ताह से प्रदेश में वैक्सिनेशन का कार्य शुरु हुआ तो युवाओं में काफी उत्साह था परन्तु अब 18 से 44 उम्र वाले के वैक्सिन के लिए मई माह समाप्त होने को है परन्तु यहा पर अभी तक वैक्सिन केन्द्र नही खोला गया  इसके बाद भी यह पर जनप्रतिनिधी व प्रशासन ने वैक्सिनेशन केन्द्र खोलने की जहमत भी न समझी इस कारण नगर के साथ ही आसपास के गांवों के युवाओं को वैक्सिन लगाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है 

घट्टिया तहसील का सबसे बडा गांव होने के बाद भी अभी तका नही खुला 18 से 44 उम्र वाले युवाओं के लिए वैक्सिन केन्द्र । जब यह अभियान शुरु हुआ तो नगर के साथ ही क्षैत्र के युवाओं में वैक्सिन लगवाने के प्रति खासा उत्साह दिखाई दे रहा था परन्तु जैसे जैसे दिन बित रहे है वह उत्साह कम होता दिखाई दे रहा है  क्योकि मई माह के पहले सप्ताह से प्रदेश में वैक्सिनेशन का कार्य शुरु हुआ तो युवाओं में काफी उत्साह था परन्तु अब 18 से 44 उम्र वाले के वैक्सिन के लिए मई माह समाप्त होने को है परन्तु यहा पर अभी तक वैक्सिन केन्द्र नही खोला गया


इसी कडी में नगर की बेटी ने 33 तो युवा ने 18 किमी दुर जाकर टीकाकरण करवाया। टीकाकरण करवा कर लोटी नगर की बेटी नितीशा वर्मा ने बताया की गांव में केन्द्र खुलने का इन्तजार कर रही थी परन्तु अभीतक नही खुला तो स्लाॅट बुक किया जिसमें आदिम जाति छात्रावास उज्जैन केन्द्र बुक हुआ तो अपने परिजन के साथ 33 किमी दुर जाकर वैक्सिन लगवाया। मेरा प्रशासन से निवदेन है की गांव में केन्द्र खोले जिससे अधिक से अधिक संख्या में महिलाए भी वैक्सिन लगा सके। क्षैत्र के कुछ युवा ने 18 किमी दुर घट्टिया केन्द्र पर जाकर आफलाईन रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका करण करवाया । 

जनता कफ्र्यू खुलते ही बिना वैक्सिन के कई व्यापारी व कर्मचारी करेगें काम। नगर में केन्द्र खुलता तो लगवा लेते वैक्सिन।

जिले में लगा जनता कफ्र्यू 31 मई को समाप्त होने के साथ ही जिले में जनता कफ्र्यू में दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी परन्तु नगर के कई व्यापरियों व कर्मचारियों में अन्य स्थान पर जाकर वैक्सिन लगाने में रुचि नही दिखाई नगर में केन्द्र खोला जाता तो वह भी इस केन्द्र पर जाकर वैक्सिन लगवा लेते। जनसेवक मुकेश चांदना ने बताया की कर्मचारियों व व्यापारियों के लिए बिछड़ौद में 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए केन्द्र खोल कर टीकाकरण करना चाहिए जिससे जनता कफ्र्यू खुलने पर वैक्सिन लगाने वालों में इस संक्रमण से लडने की क्षमता बढ जाएगी।

Post a Comment

0 Comments