उज्जैन क्राइसेस समिति की बैठक खत्म हुई, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एक पट्टी की दुकाने रहेगी खुली। Ujjain Crises Committee meeting ended, a strip shops will remain open from 6 am to 6 pm.

 उज्जैन क्राइसेस समिति की बैठक खत्म हुई, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एक पट्टी की दुकाने रहेगी खुली।  

दबंग देश संवाददाता उज्जैन।

उज्जैन में कृषि उपज मंडी शुरू होगी,बड़े तोल कांटे पर तुलाई होगी, कृषि कार्य में आने वाले सामानों जैसे खाद ,बीज, कृषि संबंधित दवाई की दुकानें खुलेंगी। टीककारण करवाने की छुट रहेगी। शादी समारोह में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। निर्माण कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू होंगे। धार्मिक स्थल, स्कूल , कालेज , सिनेमा हाल, माॅल ,पिकनिक स्पाट बन्द रहेंगे। शराब दुकानों पर राज्य सरकार की गाइड लाइन लागू होगी। वही शहर की दुकाने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एक पट्टी की खुली रहेगी दुसरी पट्टी की दुसरे दिन रहेगी खुली।

उज्जैन में कृषि उपज मंडी शुरू होगी,बड़े तोल कांटे पर तुलाई होगी, कृषि कार्य में आने वाले सामानों जैसे खाद ,बीज, कृषि संबंधित दवाई की दुकानें खुलेंगी। टीककारण करवाने की छुट रहेगी। शादी समारोह में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। निर्माण कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू होंगे। धार्मिक स्थल, स्कूल , कालेज , सिनेमा हाल, माॅल ,पिकनिक स्पाट बन्द रहेंगे। शराब दुकानों पर राज्य सरकार की गाइड लाइन लागू होगी। वही शहर की दुकाने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एक पट्टी की खुली रहेगी दुसरी पट्टी की दुसरे दिन रहेगी खुली।


गृह विभाग ने जारी एडवाइजरी के तहत जिले के कलेक्टर लेंगे निर्णय। जिसमें राशन, दुग्ध, सब्जी और कॉलोनियों की दुकान खुल सकेंगी। थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम रहेंगे बन्द। स्कूल, कॉलेज भी रहेंगे बन्द, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस। धार्मिक स्थल में एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को नही होगी अनुमति। शादी समारोह में 20 लोगों से ज्यादा की नही होगी अनुमति। अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग नही हो सकेंगे शामिल। हर रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू, शनिवार शाम 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू। प्रदेश के गांव को भी बांटा गया रेड, येलो और ग्रीन जॉन में। परिवहन भी किया गया कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत शुरू। ऑटो और टैक्सी में 2 सवारियों से ज्यादा बैठाने की नही अनुमति।

Post a Comment

0 Comments