Child फंड इंडिया ने होप प्रोजेक्ट के तहत सिविल अस्पताल को दिए उपकरण
थांदला। चाइल्ड फण्ड इंडिया भारत में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व बुनियादी चिकित्सा के लिए होप प्रोजेक्ट के तहत धार झाबुआ व अलीराजपुर जिलों के चयनित शासकीय अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के दौरान आवश्यक उपकरण जैसे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, प्लस ऑक्सी मीटर, ऑक्सीजन मास्क, वैकेप मशीन आदि उपकरण भेंट किये।
चाइल्ड फंड संस्था के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर राधेश्याम पाटीदार, क्षेत्रीय समन्वयक सन्तोष भाबर एवं दिनेश डोड, छोटूसिंह वसुनिया, परियोजना समन्वयक महेश पाटीदार आदि ने थांदला सिविल अस्पताल बीएमओ डॉ अनिल राठौर, वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ कमलेश परस्ते, कोविड इंचार्ज डॉ अशवाक मंसूरी, डॉ पंकज खतेड़िया, डॉ वाहिद खान नर्स हेड भारती मैडम व स्टाफ की उपस्थिति में उपकरण के इस्तेमाल की जानकारी भी दी। संस्था के ये उपकरण कोरोना संक्रमण से लड़ने में काफी मददगार साबित होंगे।
0 Comments