नगर परिषद तो तत्पर है Pr बगैर पट्टे कुछ Hota नही ,बेघर Logo ने पट्टे की मांग की
गजेन्द्र माहेश्वरी
मंदसौर :- , नारायणगढ़ क्षेत्रवासियों ने मंदसौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गई कि हम वर्षों से मल्हारगढ Road नारायणगढ़ में Nivas करते हैं। हमने PM आवास योजना के लिए आवेदन नगर परिषद नारायणगढ़ में दिया था। वहां पर स्वीकृत भी हो गया। लेकिन हमारे पास भूमि का कोई पट्टा नहीं है जिसके कारण हमें आवास योजना का लाभ नगर परिषद नारायण द्वारा नहीं दिया गया यह सूचना पत्र के माध्यम से यह जानकारी प्रेषित की गई एक की आपके पास स्वयं की भूमि नहीं है। इस कारण आपको आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा तो माननीय CM शिवराज सिंह चौहान से निवेदन है कि नारायणगढ़ क्षेत्रवासियों को भी भूमि का पट्टा प्रदान किया जाए
और PM आवास योजना का लाभ भी इन गरीबो को दिलवाया जाए यह सभी गरीब और मजदूर वर्ग के व्यक्ति हैं कोरोना महामारी लॉकडाउन डाउन के कारण हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है मकान मालिक हमारे सामान ओर बर्तन बाहर फेंक देते हैं और हमें कोर्ट द्वारा नोटिस भिजवाया गया है जिससे हम मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं ऐसे में हम मजबूर होकर प्रशासन के खिलाफ आए है। हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो मन्दसौर के गांधी चौराहे पर भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होना पड़ेगा।
जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देते वक्त सयुंक्त कलेक्टर मन्दसौर को ज्ञापन सौंपा गया संयुक्त कलेक्टर द्वारा ज्ञापन को नजरअंदाज करते हुए बताया कि कोरोना महामारी चल रही है आप घर पर ही रहे यहां क्यों आए सब इस तरह का बोलकर ज्ञापन पर भी ध्यान नहीं दिया गया और बोल दिया कि आप जाओ यहां से अब गरीब आदमी अपना पीड़ा किसको सुनाएगा जब प्रशासन भी इस तरह का व्यवहार आम जनता के साथ करेगा To आप जनता कहां जाएगी किसके सहारे Apni आवाज उठाएगी अगर इन पीड़ित परिवारों की आवाज जल्द से जल्द नहीं सुनी जाती है तो जल्द ही नगर परिषद नारायणगढ़ के क्षेत्र वासियों द्वारा एक उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस समाचार पत्र के माध्यम से हम प्रशासन से मांग करते हैं कि गरीब पीड़ित परिवारों का सर्वे कराकर जल्द से जल्द उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए इस अवसर पर नूर मोहम्मद, कारी भाई, धापू बाई, प्रकाश, चयन राम , सूरजमल जी खारोल ,सद्दाम भाई, वसीम भाई आधी नारायण करके क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
0 Comments