नीमच जिला प्रशासन हुआ शख़्त 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू घोषित Neemuch district administration declared a 10-day corona curfew

  नीमच जिला प्रशासन हुआ शख़्त 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू घोषित

              गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- नीमच जिले में आने वाले 10 दिनों के लिए करोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। यह फैसला शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया है। कर्फ्यू के दौरान प्रशासन पूरी तरह से सख्त रहेगा, साथ ही पुलिस भी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। कलेक्टर ने कहा वर्तमान में 10 दिनों का करोना कर्फ्यू लगेगा उसके बाद की स्थिति पर निर्भर होगा। भीड़ को रोकना होगा।

नीमच :- नीमच जिले में आने वाले 10 दिनों के लिए करोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। यह फैसला शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया है। कर्फ्यू के दौरान प्रशासन पूरी तरह से सख्त रहेगा, साथ ही पुलिस भी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। कलेक्टर ने कहा वर्तमान में 10 दिनों का करोना कर्फ्यू लगेगा उसके बाद की स्थिति पर निर्भर होगा। भीड़ को रोकना होगा।


 कर्फ्यू में यह छूट :-
"""”""""""""""""""""""

अन्य राज्यों से माल का आवागमन, किराना केवल होम डिलीवरी, चलीत सब्जी थैले, एंबुलेंस, दूध की सप्लाई, शासकीय कार्य वाले, परीक्षार्थियों के लिए छूट, शादी या गमी में संबंधित अधिकारी से अनुमति मिलेगी।

 बैठक में यह चर्चा :-
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''

 चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लंबे लॉक डाउन के लिए समर्थन नहीं दिया। शादियों के लिए मार्गदर्शन मांगा है। कलेक्टर ने शादियों के लिए मना किया। कलेक्टर ने कहा होटल मालिक, टेंट और शादी वाले परिवार पर होगी कार्रवाई। कलेक्टर ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी लेवल का करोना कर्फ्यू होगा। सूचना और प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी को जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा वेक्सीन की कोई कमी नहीं है। 7000 हजार वेक्सीन वर्तमान में है और शाम तक और वेक्सीन नीमच पहुंच जाएगी।

व्यापारी संघ ने कहा करोना कर्फ्यू से संतुष्ट हैं। बाजार में लोग मानते नहीं हैं। ऐसे में कर्फ्यू जरूरी है। कलेक्टर ने कहा राजस्थान से ऑक्सीजन नीमच आ रही है। आने वाले दिनों में परेशानी हो सकती है। मंत्री जी से बात हुई आने वाले दिनों में ऑक्सीजन प्लांट लगा सकते हैं। cmho ने कहा 02 अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। उसमें भी मरीज को परेशानी आती है। तो जिला अस्पताल या रतलाम भेज दे, सही उपचार मिलेगा।

 कलेक्टर ने कहा रतलाम में वर्तमान स्थिति में कोई सीट खाली नहीं है। सीएमएचओ ने कहा पहली प्राथमिकता टेबलेट को देवे। अगर हालात गंभीर होती है, तो ही इंजेक्शन की आवश्यकता होती है।

 बैठक में बात आईं की 10 दिनों के कर्फ्यू में छोटे लोगों को काफी परेशानी आएगी। शादीया कम होगी या बंद होगी तो, गरीब वर्ग को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ेगा। पूर्व नपाध्यक्ष ने कहा इंजेक्शन से मरीजों को कहीं ना कहीं फायदा ही है। शासन के अनुसार सभी व्यवस्था अच्छी है। ऑक्सीजन की मशीन के लिए समाजसेवियों से चर्चा की जाएगी। उदयपुर के व्यक्ति नीमच के प्रति स्नेह रखते हैं। उन से चर्चा कर ऑक्सीजन की मशीन मिल सकती है। जैन ने कहा अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लग जाये, और उसके माध्यम से परिजन मरीज को देख सकें।

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ज्यादा फैल रहा है। मैं यही चाहती हूं,जिले में 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का सुझाव देती हु। मंडी में भी कोई मास्क नहीं पहन रहा है। स्थिति और गंभीर हो जाएगी। जान है तो जहान है। कोई भूख से नहीं मरेगा जितना कोरोना से मर जाएगा। सुझाव है कि आने वाले 15 दिनों तक करोना कर्फ्यू होना चाहिए। 

सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू ने कहा कि जैसा बैठक में निर्णय हो उसी में सहमत है। जो नियमों का पालन नहीं करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायतों के निराकरण के लिए टास्क फोर्स का गठन हो। विधायक माधव मारू ने कहा कि करोना कर्फ्यू लगाने की किसी की इच्छा नहीं है। लेकिन मनासा में मालखेड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। मनासा के श्मशान में 5 लाशों एक साथ जली है। लड़ाई तो लड़ना होगी। यह ऐसी आपात स्थिति है, जो कभी कह कर नहीं आती है। वर्तमान में हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है। आज प्रदेश में कई हॉस्पिटल में जगह नहीं है। उसके बाद हम विचार कर रहे हैं, जो काम हमें 15 दिन पहले करना था। वह आज कर रहे है। आप कोई पैगंबर या भगवान नहीं है।

 लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। व्यवसाय नहीं है। जावद को भी लॉक डाउन करना है। पिछली बार नीमच बेंड था तब मनासा में कुछ नहीं होने पर lock-down किया गया था। हम पूरे जिले की बात कर रहे हैं इस हम सदन की बात कर रहे हैं। हम जो लॉक डाउन करना चाह रहे हैं। हमें बीमारी को ब्रेक करना होगी। सरकार फंड झोंक देगी लेकिन आज के आज ऑक्सीजन प्लांट नही खड़ा होगा। कोरोना कर्फ्यू के बाद सभी व्यवस्था होगी। बैठक के दौरान विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू कलेक्टर मयंक अग्रवाल ,पुलिस अधीक्षक श्री सुरजकुमार वर्मा,पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जेन नगर पालिका सीएमओं सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments