एक खबर आगर की वायरल हो रही व शोशल मीडिया में प्रिंट हुई शव को नोचने .....
समाचार के साथ जो फ़ोटो दिया है उसमें कही पर भी शव को नोचते स्वान नही दिखते बल्कि श्मसान में अंतिम क्रिया कर्म करने जो सामग्री आटा या जो भी ले जाते उसको खाते हुए एक स्वान जरूर दिख रहा है ऐसे..
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- आज सुबह से ही आगर मालवा जिले के एक मामला सामने आया उसमे यह समाचार आगर के मुक्तिधाम पर कोरोना वायरस के तहत मृत्यु हो जाने पर शवो का अंतिम संस्कार किए जाने वाले शवों को पूरी तरह जलाये नही जाने से स्वान नोच रहे के नाम से वायरल हो रहा है, और प्रिंट मीडिया पर प्रिंटिंग हो रहा है। लेकिन जो प्रिंट मीडिया पर समाचार के साथ फोटो दिया है उसमें कहीं पर भी स्वान किसी शव को नोचते हुए नहीं दिखाया गया है, बल्कि अंतिम क्रिया कर्म के समय मुक्तिधाम पर जो भी जाते हैं वे या तो आटा या लड्डू बनाकर ले जाते हैं जो श्मशान पर रखते हैं मेरे मत अनुसार स्वान वही सामग्री खाता हुआ दिखाई दे रहा है,
कोरोना राक्षस से क्या कम है जो माता रानी की चौखट से वंचित कर दिया
मैं इसकी पुष्टि करना नही चाहता हूं और न ही उंस शव को स्वान के नोचने वाले समाचार पर अपनी सहमति व्यक्त करना चाहता हूं। पर जो भी घटना है उसको जब तक उसको आंखों से वास्तविक रूप में नहीं देखें तब तक ऐसे समाचार जो जनता के मन में पीड़ा देते हो नहीं प्रकाशित करना चाहिए। अगर इस श्मसान में कहीं भी लापरवाही किसी की है तो वह भी गलत है ऐसे समय में जो भी व्यक्ति जवाबदार है उसे पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए खेर यह तो जिला प्रशासन की जांच में ही सच क्या है पता चलेगा पर वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण लोग काफी विचलित है और परेशान है और ऐसे समाचार जो मन को ठेस पहुंचाते हैं उसकी वास्तविकता जाने बगैर प्रकाशन से बचना ही जनहित में ठीक है फिर आपकी....
0 Comments