MLA ने जारी की Ambulances खरीदी के लिए 11लाख 27 हज़ार की विधायक निधि MLA released MLA fund of 11 lakh 27 thousand for the purchase of ambulances

MLA ने जारी की Ambulances खरीदी के लिए 11लाख 27 हज़ार की विधायक निधि

            गजेन्द्र माहेश्वरी 

नीमच :- Corona से निपटने के लिए MLA अनिरुद्ध (माधव) मारू द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हर वह संसाधन जुटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जो अति आवश्यक है। एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए विधायक मारू ने 11लाख 27हज़ार 750 रु. की विधायक निधि राशि जारी की है। यह एंबुलेंस ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को केंद्र पर लाने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। विधायक मारु ने पहले कोविड 19 के उपचार के हेतु आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन, मास्क,पीपीई किट, सेनेटाइजर आदि मेडिकल एवं अन्य सामग्री के लिए 10 लाख रुपए की विधायक निधि जारी की। 

नीमच :- Corona से निपटने के लिए MLA अनिरुद्ध (माधव) मारू द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हर वह संसाधन जुटाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जो अति आवश्यक है। एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को परेशानी ना हो इसके लिए विधायक मारू ने 11लाख 27हज़ार 750 रु. की विधायक निधि राशि जारी की है। यह एंबुलेंस ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को केंद्र पर लाने के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। विधायक मारु ने पहले कोविड 19 के उपचार के हेतु आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन, मास्क,पीपीई किट, सेनेटाइजर आदि मेडिकल एवं अन्य सामग्री के लिए 10 लाख रुपए की विधायक निधि जारी की।

 सेगांव ब्रेकिंग  क्षत्रीय विधायक ने 2100000 के विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक उपकरणों की करी मांग

फेवीफ्लू टेबलेट की कमी का पता चला तो 1700 फेबिफ्लू टेबलेट CMhO  महेश मालवीय को सौंपी। कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरस दवा फेबिपिरवीर को फेबिफ्लू मददगार है। मनासा में अल्हेड रोड पर पुराने अस्पताल में कोविड-19 सेंटर बनवाया। वही अब मारू ने एंबुलेंस खरीदी के लिए 11 लाख 27हजार 750 रुपये की विधायक निधि जारी की है। विधायक मारू का कहना है कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मरीजो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले इसके लिए हर संसाधन जुटाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को कैद पर लाने के लिए एम्बुलेंस की कमी लग रही थी। इस पर तत्काल राशि जारी की। जल्द सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस खरीदी जाएगी जाएगी।

 बम्ब एवं धनोतिया परिवार का माना आभार स्व.सम्पतबाई पति रतनलाल जी बंब एंव  रामकुंवर बाई पति बंशीलाल जी धनोतिया की स्मृति में बम्ब व धनोतिया परिवार की ओर से" hi flow nasal cannul" ( 60 लीटर) मशीन मनासा अस्पताल को प्राप्त हुई। मनासा में की कर्तव्य -एक प्रयास संस्था से यह संभव हुआ है। इसके लिए विधायक मारु ने कर्तव्य एक प्रयास संस्था को धन्यवाद दिया और बम्ब ओर धनोतिया परिवार का आभार माना जिन्होंने करीब 2.20 लाख लागत की मशीन अस्पताल को भेंट की । 

कोविड से निपटने में मदद के लिए लगातार सामने आ रहे हैं। मारु ने कहा आप और हम सभी मिलकर संकट के दौर में आगे आए और जितने भी मदद हो हर संभव प्रयास करें। साथ ही विधायक मारू ने आमजन से कोविड नियमो का पालन करने की अपील की है। मारू ने कहा है हम आपकी सुरक्षा के लिए मैदान में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग दिनरात मरीजों के उपचार में लगा है। आप सभी भी सहयोग करें । मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। प्राथमिक लक्षण लगने पर ही कोविड टेस्ट कराएं जिससे समय रहते उपचार किया जा सके।


Post a Comment

0 Comments