कोराना संक्रमित बिमारी को रोकने के लिए शासन की प्रभावी कार्यवाही।
दबंग देश राजू पटेल की खास खबर
( नगर की 9 दुकानों को किया सील)
मनासा। जिले व नगर में लगातार बढ़ते कोराना संक्रमित बिमारी को रोकने के लिए शासन के व्दारा बार-बार चैतावनी देने व बिना माक्र्स एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध बुधवार को प्रभावी कार्रवाही की गई।दोपहर में जिला प्रशासन के साथ ही नगर प्रशासन के व्दारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिला कलेक्टर
मंयक अग्रवाल, एस पी सुरज कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन,एस डी ओ पी संजीव कुमार मुले, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा ने पहले नगर में फ्लैग मार्च कर निरीक्षण किया। नगर की अव्यवस्था को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर बिना माक्र्स वालों व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध
प्रभावी कार्रवाई करने हेतु नगर में अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन, के निर्देशानुसार गठीत दल के द्वारा नगर में बिना माक्र्स वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ ही नगर की अनेक दुकानों पर भारी भीड़ भाड़ को देखते हुए दुकाने सील की गई,जिन लोगों की दुकानों को
सील किया गया है उसमें बस स्टेण्ड पर अन्नपूर्णा वस्त्रालय, गोरव परिधान, शिखरचंद छगन लाल जैन,श्री पाल हुमड़, राठौर परिधान, सुरेश कुमार मांगीलाल सोनी, ओम साई ज्वैलस, रजवाड़ी वस्त्रालय,पर सोशल डिस्टेंसीगं का पालन नहीं करने पर व दुकान संस्थान में भीड़ भाड़ कर क्रय विक्रय करते हुए पाते गये इस पर कार्यवाही करते हुए इन दुकानों को सींलीग कर अर्थ दण्ड आरोपित कर वसुला गया।दल में शामिल तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा,कस्बा पटवारी, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत के सी एम ओ के साथ ही नगर पंचायत का अमला सम्मीलित था मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी व्यापारियों से अपिल की है कि कोराना संक्रमित की नियत गाईड लाईन का पालन करें ।ऐसा नहीं करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा कर प्रतिष्ठान को सीलीग किया जावेगा । कोराना संक्रमित बिमारी की रोक थाम के लिए शासन की कार्यवाही रोज चलती रहेगी। बुधवार को की गई कार्रवाई से अनेक नागरिकों ने अच्छा कदम बताया वही छुट पुट लोगों में नाराजगी दिखाई थी ।
0 Comments