मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान समाज के सभी लोग शामिल हों I join everyone from the Corona Volunteer Campaign Society

 मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान समाज के सभी लोग शामिल हों

भोपाल

181 पर फोन करके या mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर वॉलेंटियर बनें,मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर भोपाल के नागरिकों से कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में वॉलेंटियर बनने का कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने किया आव्हान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस की रोकथाम में जन सहयोग हेतु आज से प्रदेश में "मैं कोरोना वॉलेंटियर" अभियान का आरंभ  है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल के नागरिकों से आव्हान करते हुये कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में वे वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बन कर विश्व आपदा की इस घड़ी में संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें। 

   उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये हम सभी को अपने स्तर पर सहयोग करना आवश्यक है। मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जब हम स्वयं करेंगे तभी Hum दूसरों को ऐसा करने के लिये प्रेरित कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि Corona के विरूद्ध इस लड़ाई में हम निर्णायक मोड़ पर हैं। इस time यह आवश्यक है  राजधानी के अनुरूप कोरोना का युद्ध भी जन आंदोलन का स्वरूप ले।

   कलेक्टर श्री लवानिया  ne बताया कि कोरोना से लड़ने हेतु वॉलेंटियर/स्वयंसेवक Banne के लिये इच्छुक व्यक्ति वैक्सीनेशन स्वयंसेवक, Mask जागरूकता स्वयंसेवक, मोहल्ला टोली स्वयंसेवक (होम क्वारेंटाईन मददगार) एवं चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक Bankar शासन और प्रशासन के साथ Corona मुक्त प्रदेश का निर्माण करने में जनभागीदारी Nibha सकते हैं। इच्छुक नागरिक वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बनने के लिये mp.mygov.in पोर्टल अथवा सीएम हेल्पलाइन नम्बर-181 पर अपना पंजीयन करा सकते है।


Post a Comment

0 Comments