माल असली है या नकली व्यापारी पहचान कैसे करे और उसका का क्या कसूर - कार्यवाही तो निर्माता पर होनी चाहिये
व्यापारी बाजार में प्रचलित ब्रांड के नाम से सामग्री विक्रय हेतु क्रय करता है जो बाजार में सामग्री बिक रही उसकी गुणवत्ता का क्या प्रमाण .?
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान माफिया के तहत मंगलवार की देर शाम खाद सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा एवं कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली घी का परिवहन करते हुए पिकअप चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की।
जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 44 जी.ए.0921 में नोवा कंपनी के नकली घी का परिवहन कर ले जाया जा रहा है।
जिस पर खाद विभाग एवं पुलिस की टीम तुरंत ही बांग्ला नंबर 48 के यहां पहुंची और उस पिकअप वाहन को पकड़कर कैंट थाने ले जाया गया जहां तलाशी के दौरान वाहन में रखे 6 डिब्बे जिन पर नोवा कंपनी का लेबल लगा था को बरामद किया गया प्रत्येक डिब्बे में 15 -15 किलो यानी कि कुल 90 किलोग्राम नकली घी जप्त किया गया। जिसके बाद पिकअप चालक प्रकाश पिता फूलचंद मेघवाल निवासी ग्राम जराड़ थाना सिंगोली ने पूछताछ में बताया कि उसने यह माल बंगला नंबर 48 स्थित आनंद ट्रेडर्स के संचालक आनन्द पिता रामचंद्र टेलर निवासी ग्राम धनेरिया से लिया था। जिस पर इन दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा था।
खाद्यका सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा के अनुसार उक्त माल नकली होकर नोवा कंपनी के स्टीकर लगा रखे थे वही आनन्द टेलर से पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा उक्त माल चित्तौड़गढ़ के किसी हरीश जैन से खरीदा गया था। जिसे सिंगोली जैन किराना को भेजा जाना था।
0 Comments