आखिर कौन कर रहा ईट भट्टो Valo को आतंकित... सारे दशहत Kya कार्यवाही होगी बाबू पर After all, who is terrorizing Ait Bhatto Valo ... all the Dushat Kya action will be on Babu

 आखिर कौन कर रहा ईट भट्टो Valo को आतंकित... सारे दशहत Kya कार्यवाही होगी बाबू पर..... ?

                    गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- जिले के एक गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गांव में रहने वाले 10 परिवारों और करीब 100 मजदूरों को दशहत में डाल दिया है। यह सभी मजदूरी करने वाले लोग काम धंधा बन्द कर दिन तो क्या रात में भी चैन की नींद नहीं निकाल पा रहे हैं। इस मामले की जानकारी सासंद सुधीर गुप्ता को लगी तो सांसद स्वयं मौके पर पहुंचे ओर मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जिसके बाद जिला कलेक्टर को मामले की जानकारी दी जाकर जल्द से जल्द इसका निराकरण करने की बात कही है। 

नीमच जिले की ग्राम पंचायत आमली भाट के गांव बरखेड़ा चौहान गांव में प्रजापति और आदिवासी समाज के 10 परिवार ईट बनाने व भट्टो पर ईट पकाकर बेचने के लिए पिछले करीब 30 से 35 सालों से गांव में ईट भट्टे संचालित करते चले आ रहे हैं जिससे गांव के 10 परिवारों के साथ यही के करीब 100 मजदूरों का भी भरण पोषण हो रहा है। लेकिन 30 मार्च को ईट भट्टों का संचालन बंद करने और उन्हें हटाने को लेकर पहुंचे नोटिस ने इन सभी की रातों की नींद उड़ा दी है।

 मामले को लेकर सरवानिया महाराज निवासी डॉ रमेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि जावद एसडीओ कार्यालय से एक नोटिस पिछले दिनों गांव में पहुंचा, जिसमें ईट भट्टो को हटाने की बात कही गई, नोटिस पहुंचने के बाद सभी ने मिलकर गिली और सुखी ईट को हटाकर रोड किनारे बिछा दिया। लेकिन इन सभी के कमाने और परिवार का भरण पोषण करने का यही एक माध्यम है, यदि यह हट जाता है तो यह सभी लोग कैसे अपने परिवार को चलाएंगे विचारणीय प्रश्न है, जमी हुई ईट को हटाने से इन सभी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से लेना चाहिए और सभी की आर्थिक मदद करना चाहिए। 

यह मामला जैसे ही सांसद सुधीर गुप्ता के संज्ञान में आए तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले के संबंध में पूरी जानकारी ली जिसके बाद सांसद सुधीर गुप्ता गांव से रवाना होकर सीधे जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से चर्चा की चर्चा के दौरान सांसद गुप्ता में इस पूरे मामले से जिला कलेक्टर अग्रवाल को अवगत कराया और 1 से 2 दिनों में मामले की जांच और निराकरण करने की बात कही है।

 मिली धमकी तो हो गई रात काली:-

 मामले में गांव के परमेश्वर मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में जेसीबी और डंपर से ईट भट्टों को हटाने की धमकियां दी जा रही है। ऐसे में ईटो को रोड किनारे रखा गया। ईट को हटाने में महिला बूढ़े और बच्चों ने अपनी पूरी रात ए काली की है उनके हाथों में छाले पड़ गए हैं। हमारी रोजी-रोटी का जरिया केवल और केवल ईट भट्टा ही है। 

क्या एसडीओ का बाबू गांव में फैला रहा है दशहत.....

आपको बता दें कि मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद एक जानकारी यह सामने आई है कि एसडीएम का बाबू पूरे गांव में दहशत फैला रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और पूरी रात चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं।

 मामले को लेकर जब सांसद गुप्ता ने तहसीलदार से जानकारी मांगी तो इस मामले में कोई जानकारी नहीं होने का हवाला दिया । वही जब सांसद गुप्ता ने एसडीएम से इस संबंध में पूछा तो उसने शराब की दुकानों के पॉइंट चेकिंग करने की बात कह डाली। हालांकि गांव में पहुंचे नोटिस बाबू, द्वारा फैलाई गई दशहत, तहसीलदार और एसडीएम की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा की जाने वाली  जांच के बाद ही खुलासा होगा। फिलहाल मामले को लेकर जिला कलेक्टर गंभीर नजर आ रहे हैं उनके द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments