मनासा विधानसभा के ग्राम नलखेड़ा वासी पानी को तरसते कोई सुध लेने वाला नही
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- नीमच जिले की मनासा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोड़किया के ग्राम नलखेड़ा तेजपुरा गागनिया खेड़ी में ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है। गर्मी नहीं आई इससे पहले ही पानी की समस्या आने लग गई है।
गांव गांव में हो विकास यहीं भाजपा की पहचान
महिलाओं पुरुषों को दो या 3 किलोमीटर से पानी लाना पड़ रहा है। महिला अपना घड़ा सिर पर लेकर खेत से पानी भर ला रही है तो पुरुष अपने बाइक पर पानी की टंकी एवं दो या 3 किलोमीटर से बाइक पर दो-तीन डब्बीया प्लास्टिक की केन में भर कर ला रहे हैं दिन भर पीने का पानी लाने में लगे रहते हैं। ऐसे में ग्राम वासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि सरपंच हमारे गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। मूलभूत सुविधा एवं पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना सिर्फ कागजों में ही चल रही है धरातल पर 2 साल हो गए कनेक्शन तक नहीं दिया है। जिससे आमजन को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल योजना का सही तरीके से हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल रहा है।
0 Comments