गांव गांव में हो विकास यहीं भाजपा की पहचान Identity of BJP is development in village Dabang Desh

 गांव गांव में हो विकास यहीं भाजपा की पहचान :- श्री परिहार

ग्राम पंचायत बरुखेड़ा 2 माह पूर्व की गई घोषणा ने आज मूर्त रूप लिया और नाली,सीमेन्ट, कांक्रीट रोड का लोकार्पण समारोह सम्पन्न ।

                   गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- भाजपा उत्तर मंडल के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम बरुखेड़ा में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा दो माह पूर्व की गई घोषणा सीसी रोड नाली सहित अनेक विकास कार्यो का लोकार्पण ग्रामवासियों की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर किया। विधायक श्री परिहार ने गांव में पहुंचने पर ग्राम वासियों की खुशी देखते नहीं बन रही थी जिसे उन्होंने ढोल धमाके फटाके फोड़ कर फूल मालाओं से श्री परिहार का स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की तथा पूरे गांव में भ्रमण कराएं एवं जगह-जगह पर साफा शाल श्रीफल व फूल मालाओं के माध्यम से भव्य स्वागत किया। उसके लिए श्री परिहार के द्वारा ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

 एवं स्नेह बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर श्री परिहार ने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है आप सभी को इस रंगोत्सव की बधाई, पुरातत्व एंव अदभुत मंदिर यहां कि पहचान है,आप सभी संबल कार्ड बनवाये व सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं, हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मिलेगी छत, अयोध्या में राम मंदिर का 5 दिसम्बर को प्रधानमंत्री जी द्वारा शीला पूजन कर देश को सौगात दी है।

  बंगाल में भी हम सरकार बनाएंगे प्रचार के लिए मुझे भी बुलाया गया है वहां भी कमल खिलेगा, आपने 3 बार मुझे आशीर्वाद दिया और विधायक बनाया पहले इस क्षेत्र में चौथ, खेड़ा रावत खेड़ा का रिंग रोड बनाया जिससे क्षेत्र का विकास हुआ यहां सामुदायिक भवन जनभागीदारी सरपंच निधि  व विधायक निधि से बनाएगे।गांव के मंगल कार्य संपन्न हो सकेगे। जो भी गांव में रुके हुए काम है उसे हम पूर्ण करेंगे गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।

 इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा,सरपंच हीरालाल रघुवंशी, जनपद सदस्य राजेश पाटीदार, मंडल महामंत्री संदीप पंवार, किशन शर्मा, रमेश धनगर, बालमुकुंद पाटीदार, किशोर सोलंकी, जगदीश मालवीय,किशन, विजय नायक, प्रकाश सोलंकी पूर्व सरपंच मांगीलाल, रूपेश, कैलाश सोलंकी, भेरूलाल  मेघवाल, संतोष अहीर, मुकेश धाकड़, भेरूलाल रावलिया, बंटी मालवीय, रामचंद्र रावलिया, बंशीलाल, सत्यनारायण रावलिया, मांगीलाल नायक, अर्जुन, नन्दलाल,शंकरलाल मालवीय, मनमोहन सोलंकी पंच, सवाईराम भील,जयचंद पटेल आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments