दशहरे पर्व पर सती स्मारक स्थल पर शस्त्र पूजन का आयोजनWeapon worship organized at the site of Sati Memorial on Dussehra festival

 दशहरे पर्व पर सती स्मारक  स्थल पर शस्त्र पूजन का आयोजन

नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन सुंदरकांड का किया जा रहा था आयोजन

रिपोर्ट अमर सिंह मेवाडा

अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव में जौहर स्थल जहां 700 वर्ष पहले 750 मेवाड़ से आई राजपूत छत रानियों ने जौहर किया था जहां गहलोत मेवाड़ राजपूत समाज द्वारा मदाना के काकड़ स्थित जोहर स्थल का निर्माण करवाया जहां दिन प्रतिदिन नए-नए सामाजिक कार्य होते हैं जिसके तहत पुराने इतिहास के बारे में भी बताया जाता है गेहलोत मेवाड राजपूत समाज द्वारा नवरात्रि का पर्व  माता सती स्मारक स्थल पर धूमधाम के साथ मनाया प्रतिदिन 8:से 11 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया जाता था 

अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव में जौहर स्थल जहां 700 वर्ष पहले 750 मेवाड़ से आई राजपूत छत रानियों ने जौहर किया था जहां गहलोत मेवाड़ राजपूत समाज द्वारा मदाना के काकड़ स्थित जोहर स्थल का निर्माण करवाया जहां दिन प्रतिदिन नए-नए सामाजिक कार्य होते हैं जिसके तहत पुराने इतिहास के बारे में भी बताया जाता है गेहलोत मेवाड राजपूत समाज द्वारा नवरात्रि का पर्व  माता सती स्मारक स्थल पर धूमधाम के साथ मनाया प्रतिदिन 8:से 11 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया जाता था

और आज विजयदशमी पर्व को लेकर शस्त्र पूजन का आयोजन आयोजित किया गया उक्त शस्त्र पूजन में गेहलोत मेवाड राजपूत समाज के पदाधिकारी वा श्री  राजस्थान राजपूताना महासभा के सदस्यगण चल समारोह निकालकर सती स्मारक पहुंचे और माता सती के द्वार पहुंच सती माता को चरण स्पर्श महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शस्त्र पूजन की शुरुआत की गई जिसमें गहलोत मेवाड़ राजपूत समाज के पदाधिकारी श्री राजस्थान राजपूताना महासभा के पदाधिकारी मदाना गांव के ग्रामीण जन सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बारी-बारी से शस्त्र पूजन किया गया इस अवसर पर गेहलोत मेवाड राजपूत समाज के केंद्रीयअध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई केंद्रीय उपाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री नाहर सिंह वाघेला केंद्रीय उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रभु सिंह जी राजपूत उज्जैन स्थित धर्मशाला के कोषाध्यक्ष कमल सिंह काका जी श्री राजस्थान राजपूताना महासभा के संयोजक अमृत सिंह जी राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष धन सिंह जी अन्य पदाधिकारी गण सती माता ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश राजपूत गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे 

अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव में जौहर स्थल जहां 700 वर्ष पहले 750 मेवाड़ से आई राजपूत छत रानियों ने जौहर किया था जहां गहलोत मेवाड़ राजपूत समाज द्वारा मदाना के काकड़ स्थित जोहर स्थल का निर्माण करवाया जहां दिन प्रतिदिन नए-नए सामाजिक कार्य होते हैं जिसके तहत पुराने इतिहास के बारे में भी बताया जाता है गेहलोत मेवाड राजपूत समाज द्वारा नवरात्रि का पर्व  माता सती स्मारक स्थल पर धूमधाम के साथ मनाया प्रतिदिन 8:से 11 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया जाता था

जहां सभी ने शस्त्र पूजन किया शस्त्र पूजन में पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया पूर्व सरपंच भगवत सिंह मंडलोई पूर्व सरपंच प्रेम सिंह पठारिया ज्ञान सिंह मेवाडा दीवान सिंह सिसोदिया जीवन सिंह सिसोदिया राधेश्याम सिसोदिया हेमंत जी मेवाड़ा आदि द्वारा सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात श्री राजपूत राजस्थान राजपूताना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय अध्यक्ष केदार सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया को सती माता स्थल के लिए और निर्माण कार्य के लिए मांग पत्र सौंपा गया यहां के केंद्रीय अध्यक्ष वा  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने निर्माण कार्य करवाए जाएंगे की बात कही इस अवसर पर अरे दीवान जी सवाई सिंह जी मेवाड़ा लाइनमैन महेंद्र रघुवंशी हेमंत मेवाड़ा प्रहलाद सिंह नेताजी  रोशन मेवाड़ा कृपाल सिंह सिसोदिया अर्जुन पंडित जी भवानी सिंह राजपूत विजेंद्र सिंह सिसोदिया राजेंद्र सिंह सिसोदिया गोपाल सिंह मेवाडा जितेंद्र सिंह फौजी गोविंद  मेवाडा मुकेश पंडित जी अर्जुन सिंह राजपूत विकास यादव बबलू भानेज बलवान सिंह फौजी जीवन भानेज रविंद्र राजपूत मुकेश राजपूत जय राजपूत सहित अनेक ग्रामीण जन आदि मौजूद थे सभी ने उक्त आयोजन में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम के पश्चात भाग आयोजक समिति ने शस्त्र पूजन में पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments