मुकुंदपुरा में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन,रात्रि गस्त में पुलिस के सहयोग की अपील
निमरानी(जितेंद्र सिंह सोलंकी दबंग देश)
बलकवाडा थाना की खलटांका चौकी क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें थाना प्रभारी रितेश यादव व चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या द्वारा ग्रामीणों को ग्राम के छोटे छोटे विवादों का निपटारा करना,ग्राम में सामाजिक बुराई नशे की रोकथाम करना, रात्रि में पुलिस के साथ मिलकर रात्रि गस्त करना, स्कूली बच्चों को असामाजिक तत्वों से होने वाली परेशानी को दूर करना, एक्सीडेंट दुर्घटना आदि में हाइवे पर घायलों की मदद करने के संबंध में आमजन से आमने सामने चर्चा की गई।
थाना प्रभारी रितेश यादव के द्वारा आम लोगो के साथ साईबर फ्रॉड केसे होता है इस बारे में विस्तार से जानकारी देते बताया कि अपरिचित व्यक्तियों के कॉल अटेंड न करे, वीडियो कॉल न उठाए, डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नही होता है , किसी को भी अपना ओटीपी या पासवर्ड ना बताए,किसी भी लॉटरी खुलने जैसी लालच में न आए साथ ही साईबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करे जिससे आपके साथ अगर फ्रॉड हुआ है तो 1930 नंबर पर डायल कर सही जानकारी देने पर अपने बैंक खाते से गए पैसा बच सकता है . साथ ही आगामी त्योहार होली रंग पंचमी को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही साथ ग्राम रक्षा समिति/ नगर रक्षा समिति बनाने के संबंध में योजना बनाई गई, चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या द्वारा असामाजिक तत्वों के संबंध में जानकारी देने, महिलाओं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से जागरूकता के संबंध में वक्तव्य दिया गया। इस दौरान ग्राम मुकुन्दपुरा व रामपुरा के युवा, वृद्ध, बच्चे, महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments