श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर महोत्सव को लेकर बैठक हुई सम्पन्न A meeting was held regarding the festival at Shri Mahavir Hanuman Gaushala Ashram.

श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर महोत्सव को लेकर बैठक हुई सम्पन्न 

 राजगढ़  विशेष सिंह राजपूत दबंग देश

आप को बता दें कि श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर आज दिनांक 2 मार्च 2025 महोत्सव को लेकर बैठक रखी गई जिसमें आसपास के धार्मिक जन एवं विवाह हेतु वर वधु के अभिभावक उपस्थित हुए महोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और वर वधु के अभिभावकों से विवाह संबंधी वर वधु के पेपर प्राप्त किया जिसमें अभी तक 27 वर वधु के पंजीयन पेपर कंप्लीट हो चुके हैंं। 

इस बैठक में संघ के प्रमुख जिला अध्यक्ष गोपाल जी शर्मा ललित जी कोठारी आदि संघ के कार्यकर्ता की उपस्थित रहे साथ में ट्रस्ट मंडल के सदस्य एवं और आसपास के धार्मिक जन भी उपस्थित रहे सामूहिक विवाह को लेकर सभी में विशेष उत्साह रहा श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम ट्रस्ट मंडल के द्वारा सर्व समाज का निशुल्क विवाह का आयोजन प्रथम बार इस क्षेत्र में हो रहा है जो सर्व सनातन धर्म समाज को जोड़कर किया जा रहा है

 सनातन समाज को बांटने में कई लोग भूमिका निभाते हैं पर यहां सनातन समाज को जोड़ने के लिए पहली बार विशाल आयोजन हो रहा है जिसमें श्री राम कथा श्री राम नाम जब और सर्व सनातन समाज निशुल्क करने विवाह होगा प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के पश्चात इस स्थान पर भी त्रिवेणी तीन प्रकार के धार्मिक आयोजन होंगे जिसमें सभी धर्म लाभ प्राप्त करेंगे श्री राम कथा श्रवण का लाभ प्राप्त करेंगे श्री राम नाम जब महायज्ञ अनुष्ठान का लाभ प्राप्त करेंगे साथ में सर्व समाज की निशुल्क कन्या विवाह का भी लाभ प्राप्त करें यह सभी कार्य संघ के कार्य कर्तागण एवं धार्मिक जन एवं श्री महावीर हनुमान गौशाला ट्रस्ट मंडल के माध्यम से किया जा रहा है बिना स्वार्थ भाव से बिना भेदभाव से क्षेत्र की विकास सभी समुदाय की एकता के लिए किया जा रहा है सनातन धर्म का यह पहला महोत्सव होगा जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल होकर महोत्सव को मनाएंगे मीटिंग में आसपास के सैकड़ो धार्मिक जन उपस्थित हुए। 

Post a Comment

0 Comments