Top News

नीमच की बेटी की फिल्म आज मिराज सिनेमा मै रिलीज हुई Neemuch's daughter's film released today in Mirage Cinema Dabang Desh

 नीमच की बेटी की फिल्म आज मिराज सिनेमा मै रिलीज हुई

नीमच। शहर का मिराज सिनेमा एक बार फिर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू हो गया है। जिसमें कल से दर्शकों के लिए रूही फिल्म रिलीज हो गई। शहर का यह एकमात्र सिनेमा है जो कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए चल रहा है। इसी के चलते आज हमारा स्वाभिमान अमर रहे फिल्म दर्शकों के लिए रिलीज हो गई। इस फिल्म की खासियत यह रही कि इसमें नीमच की बेटी मुस्कान डाबर ने अपनी भूमिका निभाई। हमारा स्वाभिमान अमर रहे फिल्म एक पारिवारिक,राजस्थानी फिल्म है जिसमें कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए बहुत ही उम्दा अभिनय किया है।

 जब इस बारे में फिल्म की एक्ट्रेस मुस्कान डाबर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अभिनय करते हुए करीब 3 साल हो गए हैं।मेरा लक्ष्य नीमच की शान बॉलीवुड में बढ़ाना है और आगे बढ़ना है। इस फिल्म ने मुझे एक अच्छा प्लेटफार्म दिया है। और आप सभी का प्यार है जिसने मुझे आगे तक बढ़ाया। जब इस फिल्म के बारे में सिनेमा के मैनेजर राहुल शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की काफी दिनों बाद सिनेमा में रौनक लौटी है मैं आपके माध्यम से यह कहना चाहता हूं की हमारे यहां हर टच पॉइंट को नियमित सैनिटाइज किया जाता है तथा थर्मल स्क्रीनिंग के साथ बिना मास्क लगाकर आने वालों को परमिशन नहीं दी जाती है। तथा हमारे यहां पैक्ड फूड दर्शकों का दिया जाता है और साथ ही प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाता है। मेरी सिनेमा देखने आने वाले दर्शकों से यह अपील है की वह हमारा स्वाभिमान अमर रहे फिल्म देखने जरूर आवे। हम आपके मनोरंजन के लिए नई नई फिल्में लाते रहेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post