आर टी ओ साहब ये बसे है या मालवाहक जहाज कुछ होगा या सब ऐसा ही चलेगा.…..?
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- जिला परिवहन अधिकारी जी आपको मीडिया के समाचारों का कोई असर नही हो रहा है यह तो पता चलता है सड़को पर चल रही बस कम मालवाहक जहाज के बगैर किसी चिन्ता के पुलिस अधीक्षक ओर कलेक्टर कार्यालय के सामने से बेधड़क गुजरने से ओर तो ओर नयागांव बेरियर से भी बड़ी आसानी से गुजर रहे है,छूटपुट चेकिंग कर अपने कार्यो की इतिश्री होती रहती है पर कभी किसी ने यात्रा करने वाले यात्रियों के बारे में नही सोचा कि सवारी बैठाने वाली बसों के तल घर और छत पर कितना भारी भरकम लगेज ले जाया जा रहा है वो तो है और बस को गंतव्य पर समय पर पंहुचने के साथ साथ कई बसों ओर ट्रकों व अन्य वाहनों को ओवरटेक करने पड़ते है और कही तेज स्प्रिड़ में गाड़ी ने झोल खालिया तो सवारियों का क्या हश्र क्या होगा आपने कभी सोचा नही सोचा होता तो आज बसों में केवल यात्रियों को ही बैठाया जाता। ट्रांसपोर्ट वाले बगेर किसी शह के बसों में माल ढोने की रिस्क नही ले सकते है क्योंकि वह भी अनाज खाते है और कानून नियमो को भी समझते है।
आज बसों में ट्रांसपोर्ट वाले बड़ी आसानी से माल लाते भी है और ले भी जाते है वह भी बगैर किसी भय के उन्हें कोई कानून का खोफ नही क्योकि उनको आशीर्वाद मिला हुआ जो है ।
जिला परिवहन अधिकारी जी आप नीद से जागिये ओर ऐसे बस कम मालवाहक जहाजों पर लगाम कसिए ओर नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही कीजिये नही तो किसी दिन कोई हादसा होगा तो ईश्वर के कहर से आप भी नही बच पाओगे,किसी से नही तो आप केवल भगवान से डरिए उसके यहाँ देर है पर अंधेर नही......
Post a Comment