Top News

मध्यप्रदेश में नगरोदय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के द्वारा विकास कारी योजनाओं की राशि प्रदान की गई"In Madhya Pradesh, funds were given to the beneficiaries through the Nagrodaya program by the Chief Minister.

  मध्यप्रदेश में नगरोदय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के द्वारा विकास कारी योजनाओं की राशि प्रदान की गई"

                गजेन्द्र माहेश्वरी

 नीमच :- जावद तहसील के रतनगढ़ में आज 12 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नगरोंदय कार्यक्रम के तहत 3100 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यो का खाका अलग अलग योजनाओं का तैयार कर ऑनलाइन प्रदान की गई जिसमें से 1600  करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए व मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत 1500 करोड़ की राशि प्रदेश में आज प्रदान की गई इसके साथ तहत नगर पंचायत रतनगढ़ के  सीएमओ श्री गिरीश शर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष भाजपा जसवंत बंजारा महामंत्री भाजपा पिंकेश मंडोवरा विशेष अतिथि उपाध्यक्ष कंवरलाल मीणा पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंदड़ा नगर अध्यक्ष भाजपा कचरूलाल गुर्जर, शिवनंदन छिपा सांसद प्रतिनिधि पधारे । 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाषचंद्र बोस एवं गांधी जी की तस्वीर पर कुमकुम का टीका लगाकर माल्यार्पण कर की गई इसके बाद कचरूलाल गुर्जर के द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी गई इसी प्रकार पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंदड़ा एवं जसवंत बंजारा के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा नगरोदय कार्यक्रम के माध्यम से राशि प्रदान की गई उसकी जानकारी से हितग्राहियों को अवगत कराया नगर पंचायत रतनगढ़ द्वारा इस हितग्राहियों को लाभ दिया गया।     *प्रधानमंत्री आवास योजना -

* -05 हितग्राहियों को अंतिम किश्त राशि रु.50000 का वितरण प्रमाण पत्र

 *स्वरोजगार योजना 

* 2 हितग्राहियों को राशि रुपये 200000 के ऋण प्रकरण स्वीकृत

* अनुग्रह सहायता राशि

* संबल योजनांतर्गत मृत्यु उपरांत राशी रुपए 02 लाख अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति पत्र का वितरण *प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना

* 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्व.निधि योजनांतर्गत 100000 ऋण के स्वीकृति पत्र वितरण 

*भवन निर्माण श्रमिक योजना 

*भवन निर्माण श्रमिक योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों के नवीनीकरण कार्ड का वितरण कार्यक्रम के पश्चात भारत भाटी के द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post