Top News

मुक्तिधाम व मनासा में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया"Mahashivratri festival celebrated with great pomp in Muktidham and Manasa " Dabang Desh

मुक्तिधाम व मनासा में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया"

             गजेन्द्र माहेश्वरी
 नीमच:-नीमच जिले की मनासा तहसील जिसको मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है मैं 11 मार्च गुरुवार को देर शाम काछी मोहल्ला मोक्ष धाम में महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। वही मनासा नगर के सभी मंदिरों के शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों ने जलाभिषेक दूध अभिषेक और बेलपत्र चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की,व अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की नगर के सभी शिवालयों में आकर्षक झांकियां बनाई गई, 

देर शाम तक मनासा नगर के मोक्षधाम पर हर साल की तरह इस वर्ष भी काल भैरव mandir पर sajavat की गई, एवं अनेक प्रकार की झांकियां बनाई गई,जिसमें भगवान भोलेनाथ की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, एवं श्री राम के रामसेतु हेतु वानरों द्वारा समुद्र में राम का नाम लिखें पत्थर डाले गये वह तैरते हुए झांकियों का अलौकिक दृश्य रहा, पूरे मोक्षधाम पर आकर्षक साज सज्जा कर सजाया गया,इस दौरान मोक्षधाम पर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली,

 जिसमें कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया गया, इस दौरान नगर की जनता समेत आसपास के गांवों लोगो के साथ ही स्थानीय विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू व तहसीलदार एम. एल। वर्मा भी उपस्थित थे । मनासा नगर के मोक्ष धाम को सवारने में स्वर्गीय श्री रामेश्वर लाल जी मारू का काफी योगदान रहा है उन्होंने बड़ी तल्लीनता से अपने स्वयं के मार्गदर्शन में मोक्ष धाम को संवारने का काम किया था जीन की यादें आज भी मुक्तिधाम में बनी हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post