Top News

कलयूगी बेटे ने पीट-पीटकर सगी मॉं को ही मार डाला Kalyugi's son beaten to death by beating his own mother Dabang Desh

 कलयूगी बेटे ने पीट-पीटकर सगी मॉं को ही मार डाला 

नीमच। जिले में मानवता शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया हैं। जिसमें एक कलयूगी बेटे ने अपनी ही मां को जायदाद के लालच में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। कलयूगी बेटे से पिता, भाई भी परेशान थे। जिसके कारण उसके साथ कोई नहीं रहता था। माँ और बेटा दोनों साथ रहते थे, लेकिन कलयूगी बेटे ने मॉं को भी नहीं बक्‍शा। रात के अंधेरे में मारपीट की, जिसके कारण मां की मौत हो गई। दरअसल मनासा थाना अंतर्गत आने वाले गांव चपलाना में यह घटना कारित हुई हैं। घटना 23 दिन पूरानी हैं। घटना की जांच कर रहे सब इंस्‍पेक्‍टर आजाद मोहम्‍मद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी 2021 को आरोपी कैलाश पिता रामचंद्र सेन रात्रि में अपने घर गया था। इसी दौरान आरोपी की मां सोहन बाई पति रामचंद्र सेन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। 

कहासुनी में झगड़ा बढ़ा और कैलाश सेन ने अपनी मां सोहनबाई के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिससे सोहनबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में सोहनबाई को नीमच लाया गया। नीमच में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उदयपुर रैफर कर दिया था। इसके बाद महिला का 8 दिन तक उपचार चला तथा 03 मार्च 2021 को उसकी की इलाज के दौरान मृत्‍यु हो गई। 12 मार्च को मनासा थाने पर मर्ग कायम किया गया। इसके बाद जांच की गई। जांच के तहत कैलाश सेन को दोषी पाया गया तथा उसके विरूध हत्‍या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। श्री आजाद ने बताया कि कैलाशचंद्र झगड़ालू प्रवर्ती का हैं तथा जायदाद की बात पर अपने भाइयों व पिता से भी झगड़ा किया करता था। जिस कारण भाई और पिता उससे अलग रहते थे। आरोपी व उसकी मां साथ रहते थे, आरोपी ने मौका देखकर अपनी सगी मां पर हमला कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हुई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post