Top News

पेयजल पानी का भीषण संकट गहराया कुकड़ेश्वर नगर परिषद क्षेत्र में कलेक्टर महोदय द्वारा पेयजल परिवहन की राशि स्वीकृत करने पर उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद पटेल Huge crisis of drinking water deepens, Kukdeshwar Municipal Council area, thank you very much to the Collector for approving the amount of drinking water transport Dabang Desh

 पेयजल पानी का भीषण संकट  गहराया  कुकड़ेश्वर नगर परिषद क्षेत्र में कलेक्टर महोदय द्वारा पेयजल परिवहन की राशि स्वीकृत करने पर उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद पटेल

कुकड़ेश्वर  राजू पटेल 

कुकड़ेश्वर में पेयजल के संकट को देखते हुए मूलभूत Suvidhaao को सुचारू  रूप से चलाने हेतु नपा

कुकड़ेश्वर नगर में अव्यवस्थित हो Chuki थी मूलभूत सुविधा को सुचारू रूप से शुरू करवाने एवं भीषण पेयजल संकट को दूर करने के साथ ही नगर में समुचित साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान के Tahat  शौचालय की साफ सफाई Nagar में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को नियमित रूप से करवाने की मांग को लेकर कुकड़ेश्वर के नगर प्रेस क्लब के पत्रकार हसमुख बोहरा राजू पटेल कैलाश राठौड़ भंवरलाल मांडी वाल राजू माली गोपाल दास बैरागी एवं नगर प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी पूर्व में कलेक्टर महोदय से कलेक्टर कार्यालय में उनसे पत्रकारों का दल मिला था और उनसे जल संकट को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था 

जिसमें मांग की गई थी राजपुरा से कुकड़ेश्वर पाइपलाइन डालकर पेयजल की व्यवस्था की जाए पेयजल परिवहन की राशि मंजूर  कर नगर को पानी सुचारू रूप से दिया जाए कलेक्टर महोदय ने तत्काल पेयजल परिवहन के   लिए राशि मंजूर कर नगर को पानी पिलाने की राशि पहुंचाई परिषद के खाते में भेजी गई इसके लिए कलेक्टर महोदय मयंक अग्रवाल  जी को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया नगर परिषद के द्वारा नगर में टैंकर चलाकर महादेव जी के समीप शासकीय  कुवे में टैंकरों से  पानी डालकर नगर की टंकियों में सप्लाई कर नगर वासियों को सुचारू रूप से भीषण संकट में पानी की सुचारू व्यवस्था करने पर नगर में जहां 1 हफ्ते में पानी मिलता था वहां 4 दिन में पानी मिल रहा है कहीं कहीं 2 दिन में पानी नगर में नल चल रहे हैं

 नगर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर साफ-सफाई दवाई छिड़काव सफाई कर्मियों पर अंकुश लगाकर शाम को नगर में बस स्टैंड एवं बाजार में साफ सफाई की सुचारू व्यवस्था दरोगा उमेश के द्वारा कराई जा रही है नगर परिषद के प्रशासक  एसडीएम महोदय मनीष जैन  एवं सी एम ओ केएल सूर्यवंशी एवं कलेक्टर महोदय को मध्य प्रदेश शासन के प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने बहुत-बहुत बधाई दी नगर परिषद की हट धर्मियता को देखते हुए एवं नगर में मूलभूत सुविधा को सुचारू रूप से चलाने हेतु भीषण पेयजल संकट जो विकराल रूप ले चुका है शीघ्र ही नगर की जनता को पूर्व की भाती पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी नगर पटेल   ने मांग की है नगर के आवारा मवेशी एवं सांडों को सम्मान पूर्वक गांधी सागर अभ्यारण छोड़ा जावे का निवेदन किया था लेकिन नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है महोदय से एक बार और नगर वासियों की ओर से बार-बार निवेदन है नगर वासियों को नगर के आवारा सांडों से जो परेशानियां हो रही है उन परेशानियों को दूर करने की कृपा करें

Post a Comment

Previous Post Next Post