धाकड़ समाज ने धूम धाम से मनाई श्री बलराम जयंती ,झांकियों के साथ निकला चल समारोह
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा ।
नगर धाकड़ समाज काश्री बलराम जयंती के अवसर पर झांकियों के साथ चल समारोह निकला। कार्यक्रम में समाजजनों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया। बुधवार को श्री बलराम जयंती पर धाकड़ समाज ने कार्यक्रम आयोजित किए । अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ जावरा के बैनर तले गीताभवन से 11 बजे चल समारोह प्रारंभ हुआ ।
इस चल समारोह में सबसे आगे बालक धर्मध्वजा लेकर घोड़ों पर सवार थे । इसके पीछे महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी गुरुमुखानंदजी की झांकी में हीरानंदजी महाराज विराजित रहे । इसके पिछे महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर चल रही थीं । डीजे की धुन पर युवा नाचते गाते और समाज के लोग श्री बलराम के जयकारे लगाते चल रहे थे । चल समारोह गीताभवन से प्रारंभ होकर शुक्रवारिया , पिपलीबाजार , घंटाघर , आजाद चौक , सोमवारिया होते हुए धाकड़ समाज धर्मशाला पहुंचा ।
यहां भगवान की आरती व प्रसादी का आयोजन हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने धर्म भावना के साथ समाज के युवा संगठन के मुकेश नायमा , मनोहर हरा , पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया , राजेश धाकड़ , किशोर मेहता , युवा संगठन जिलाध्यक्ष विनोद औरा , सचिव रवि गुल्या , रवि सालित्रा , आशीष सालित्रा , महेश सालित्रा , सुनील कसानीया , सुनील वाक्तरिया , डॉ . सुनील सालित्रा , निलेश सालित्रा , कैलाश सालित्रा , रवि सालित्रा सहित समाजजन उपस्थित रहे ।
0 Comments