पढ़े लिखे समझदार होने के बाद भी लोग क्यो होते है ठगी का शिकार..….?
रतनगढ़ में फिर एक महिला शिक्षिका हुई ठगी का शिकार।
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- जावद तहसील के रतनगढ़ में मे भी एक ठगी का मामला सामने आया है। जबकि सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के द्वारा कई बार लोगों को चेताया गया है कि आपके मोबाइल पर कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी मांगे तो उसे नहीं दें लेकिन लोग पढ़े लिखे समझदार होने के बाद भी क्यों गल्ती कर जाते हैं यह समझ से परे है। पिछले कुछ महीनों से
आमजनों के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फोन कॉल कर कई तरह के प्रलोभन देकर ओटीपी, आधार कार्ड, एटीएम की व अन्य प्रकार की जानकारियां मांगते हैं और यहां तक की आपको इतने लाख रुपए का इनाम खुल गया है करके लोगों को प्रलोभन में डालकर उससे सारी जानकारियां प्राप्त कर हजारों लाखों रुपए बैंक खातों से निकाल लेते हैं। पीड़ित व्यक्ति पुलिस और बैंक के चक्कर लगाने के अलावा कुछ भी नहीं कर सकता है। अगर उसकी किस्मत अगर ठीक रही तो कभी मुलजिम पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है नहीं तो वह जिंदगी भर ठगी को लेकर अफसोस ही करता रहेगा।
ऐसा ही एक मामला रतनगढ़ की शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य श्रीमती संगीता पति प्रह्लाद सोनी के साथ घटित हुआ दिनांक 15 मार्च 2021 सोमवार को दोपहर में श्रीमती सोनी के मोबाइल नंबर ..……पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 62 890 25738 से एक कॉल आई एंव सामने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एसबीआई नीमच का कर्मचारी बताते हुए कहा कि मैं एसबीआई के कस्टमर केयर शाखा से बोल रहा हूं। आज आपका बैंक एटीएम बंद होने वाला है एटीएम चालू रखने के लिए कृपया अपना आधार नंबर एवं फोन पर जाने वाली ऑटो पी बताना होगी। शिक्षिका श्रीमती सोनी का भी खाता एसबीआई शाखा सिंगोली में होने से उनके द्वारा विश्वास कर आधार नंबर व ओटीपी बता दिए गए अगले क्षण उनके बैंक खाते से 20000 रुपये निकाल लिए गए परीक्षा एंव अन्य शैक्षणिक संबंधित कार्य ऑनलाइन चल रहे हैं। जिससे प्रतिदिन जानकारियां भेजनी पड़ती है। इसलिए श्रीमती सोनी ने विश्वास कर लिया और ठगी की शिकार हो गई। इस संबंध में श्रीमती सोनी के पति प्रहलाद सोनी के द्वारा एसबीआई शाखा सिंगोली जिला शाखा नीमच पुलिस थाना रतनगढ़ एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
Post a Comment