Top News

माहेश्वरी समाज एंव इंदौर निवासी श्रीमती अनुराधा भूतड़ा के फाइट केंसर में मदद करे ,सभी समाजजन करे सहायता"Help in fight fight of Mrs. Anuradha Bhoota, resident of Maheshwari Samaj and Indore, all social help Dabang Desh

 माहेश्वरी समाज एंव इंदौर निवासी श्रीमती अनुराधा भूतड़ा के फाइट केंसर में मदद करे ,सभी समाजजन करे सहायता"

                गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- नीमच जिले के बरखेड़ा कामलिया निवासी हाल मुकाम इंदौर रेहवासी श्रीमति अनुराधा भूतड़ा को स्टेज ओवेरियन कैंसर विकसित हुआ है। वह कैंसर को मात देने के लिए आप सभी माहेश्वरी समाजजनों से एवं अन्य समाजजनों से मदद की जरूरत है यह एक युवा गतिशील नर्स की कहानी है जो खुद एक ऑनकोलॉजी नर्स है। वह पिछले कुछ वर्षों से इंदौर में कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी करा रही है और उसने कभी सोचा भी नहीं था कि वह स्वयं को भी कैंसर जैसी बीमारी जकड़ लेगी। कीमोथेरेपी पर श्रीमति भूतला का इलाज चल रहा है। अल्प वेतन के साथ परिवार के सदस्यों से कोई भी सहायता नहीं मिलने के कारण उसे उपचार जारी रखना मुश्किल हो रहा है। यधपि उसका पति अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है। 

यह पर्याप्त नहीं है। अनुराधा भूतड़ा ने अपनी एकमात्र बेटी को जीवित रखने और देखने की इच्छा जताई जो अब सिर्फ 2 साल की है। वह एक ऑनकोलॉजी नर्स के रूप में फिर से काम करना चाहती है। मौद्रिक  मदद की कोई भी राशि उसे वापस जीवन में लाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी। कृपया सभी माहेश्वरी समाजजन एवं अन्य समाजजन,दानदाताओं से  श्रीमती अनुराधा भूतड़ा की उदारता से मदद करें। hi-pec सर्जरी अनुराधा को बचाने के लिए केवल एक उम्मीद है....।

 आप सभी दिलीप भूतड़ा के इस नंबर पर संपर्क करें 810 9256 346 आपको बता दें कि नीमच जिले के जावेद तहसील के छोटे गांव बरखेड़ा कामलिया की रहने वाली भूतड़ा परिवार की पुत्रवधू है आपसे जो बन पड़े वह मदद अवश्य कीजिए एक मानव जीवन के लिए सार्थक साबित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post