मालवा मिल से पाटनीपुरा के मध्य यात्रा होगी सुगम
माननीय मंत्री एवं महापौर द्वारा नवनिर्मित ब्रिज का लोकार्पण
इंदौर। जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर नगर निगम द्वारा शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच स्थित सौ वर्ष पुराने संकरे पुल का पुनर्निर्माण कर इसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है।
करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से 30 मीटर चौड़े और 21 मीटर लंबे नये पुल का निर्माण* कराया गया है। इस नवनिर्मित पुल का लोकार्पण आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला एवं महापौर परिषद सभापति श्री मुन्ना लाल यादव द्वारा किया गया।
महापुरुष श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस पुल के बन जाने से मालवा मिल से पाटनीपुरा और विजयनगर की ओर जाने वाले यातायात को काफी सुविधा मिलेगी। स्थानीय रहवासियों एवं व्यापारियों को भी इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।
इसी अवसर पर मंत्री, विधायक एवं महापौर द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण पुल-पुलियाओं का भी लोकार्पण किया गया।
वार्ड क्रमांक 18 में 41 लाख रुपये की लागत से गंगा नगर से मारुति नगर एवं भोलेनाथ कॉलोनी को जोड़ने वाली पुलिया का लोकार्पण।
वार्ड क्रमांक 19 में 70 लाख रुपये की लागत से सेक्टर सी चौहान रोलिंग मिल से नरवल को जोड़ने वाली पुलिया का लोकार्पण।
कुमेड़ी गांव में 54 लाख रुपये की लागत से सरजी किराना के पास नाले पर निर्मित पुलिया का लोकार्पण।
इन पुल-पुलियाओं के निर्माण से संबंधित क्षेत्रों में यातायात और आवागमन सुगम होगा तथा नागरिकों को दीर्घकालिक सुविधा मिलेगी। यह कार्य क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री महेंद्र हार्डिया, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, महापौर परिषद सभापति श्री मुन्नालाल यादव, पार्षदगण श्री लालबहादुर वर्मा, श्रीमती सोनाली परमार, श्रीमती संध्या जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


Post a Comment