Top News

जैन संस्कृति और तीर्थ सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 25-26 अक्टूबर को दिल्ली में Two-day National Journalists Conference on Jain Culture and Pilgrimage Security on 25-26 October in Delhi

 आचार्य प्रज्ञसागरजी के सान्निध्य में होगा आयोजन, देशभर से 50 से अधिक विद्वान जुड़ेंगे

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2025:

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 125वें स्थापना वर्ष 2026-27 के उपलक्ष्य में, श्री दिगंबर जैन सभा (रजि.), बाहुबली एन्क्लेव, दिल्ली में 25 और 26 अक्टूबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन में परम्पराचार्य श्री प्रज्ञसागरजी मुनिराज का सान्निध्य रहेगा।



आचार्य श्री ने कहा कि वर्तमान समय में जैन धर्म संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाना और तीर्थों की सुरक्षा करना समाज की प्राथमिक आवश्यकता है। सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को दिल्ली के प्राचीन जिनालयों का दर्शन कराया जाएगा और चार महत्त्वपूर्ण विषयों पर मौलिक आलेखों की वाचना होगी:

1. जैन जनसंख्या में गिरावट और उसकी वृद्धि के उपाय।

2. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैन धर्म के अनुयायियों की संख्या कैसे बढ़े।

3. तीर्थों के लिए फंडिंग व स्व-जागरूकता योजनाएँ।

4. 124 वर्षों की उपलब्धियाँ और 125वें स्थापना वर्ष के लिए योजनाएँ व पत्रकारों की भूमिका।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन ने बताया कि श्रेष्ठ आलेख तीर्थवंदना पत्रिका में प्रकाशित किए जाएंगे और पत्रकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

बाहुबली एन्क्लेव के अध्यक्ष नवीन जैन ने कहा कि समाज इस तरह की जागरूकता के लिए सदैव तत्पर रहेगा। प्रत्येक पत्रकार को ए4 के दो पृष्ठों पर मौलिक हस्तलिखित या टंकित आलेख प्रस्तुत करना होगा। इसमें कहीं से कट-पेस्ट या एआई का उपयोग नहीं होना चाहिए।अखिल भारतीय जैन पत्र सम्पादक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन एडवोकेट और महामंत्री अखिल बंसल ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से 50 से अधिक विद्वान भाग लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post