Top News

सरस्वती शिशु मंदिर रठाना मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया है Matki breaking program has been organised at Saraswati Shishu Mandir Rathana

सरस्वती शिशु मंदिर रठाना मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया है Matki breaking program has been organised at Saraswati Shishu Mandir Rathana

मंदसोर/जन्माष्टमी पूरे गांव मे जुलूस निकाला गया है बेंड बाजे के साथ गांव की अतिथि भी शामिल हुए सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य कारुसिंह सिंह जी देवड़ा और स्कूल के पूरे स्टाफ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शनिवार को शहर से लेकर गांव तक भक्तिमय माहौल बन गया है। 



. मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा था. गांवों में भी पंचायत भवनों, सामुदायिक स्थलों और मंदिरों में मंच तैयार किए जा रहे हैं. जहां झूलनोत्सव, रासलीला और झांकी प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. महिलाएं और बच्चे फूलों की माला, पंखुड़ियां और रंगोली से पूजा स्थलों को सजा रहे थे. घर-घर में माखन, मिश्री और पंचामृत बनाने की तैयारी है, जो जन्माष्टमी की रात भगवान को भोग के रूप में अर्पित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post