Top News

सरस्वती स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन किया Flag salutation on Independence Day at Saraswati School

सरस्वती स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन किया Flag salutation on Independence Day at Saraswati School

 दबंग देश सुनिल चन्द्रवंशी 

मंदसोर/स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम में छात्र-छात्रा है 

प्रधानाचार्य कारू सिंह जी देवड़ा व, शिक्षक और अन्य अतिथि शामिल हुए झंडा वंदन के बाद राष्ट्रगान गाया और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गीत, नाटक, नृत्य प्रस्तुत किए गए।इसलिए राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि है और तिरंगा झंडा का मान सम्मान और प्रतिष्ठा हमारे हाथ में हैं और पूरे गांव में हर्ष उल्लास के साथ पूरे गांव में रैली निकाली गई भारत माता के जय गुंज के नारे लगाए गए

Post a Comment

Previous Post Next Post