9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जिले में उत्सव के रुप में मनाया गया On 9th August, World Tribal Day was celebrated as a festival in the district

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जिले में उत्सव के रुप में मनाया गया On 9th August, World Tribal Day was celebrated as a festival in the district

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जिले में उत्सव के रुप में मनाया गया On 9th August, World Tribal Day was celebrated as a festival in the district

दबंग,देश पुरुषोत्तम सोनी 

खरगोन जिला मुख्यालय पर सर्व आदिवासी समाज ने सांस्कृतिक रैली एवं आमसभा का आयोजन कर आदिवासी एकता का परिचय दिया। 

इस रैली में पारंपरिक वेशभूषा में सजे.धजे आदिवासी समाजजन शामिल हुए और उन्होंने समाज हित में एकजुट रहने का संकल्प लिया। कई लोग समाज की पहचान तीर- कमान लिए चल रहे थे। रैली के दौरान सुसज्जित बग्घी में जननायक टंट्या मामा भील की आदमकद चित्र आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजन समिति के डॉ. गोविन्द मुजाल्दा ने बताया कि रैली शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचकर आमसभा में तब्दील हुई।

Post a Comment

0 Comments