भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा की आकर्षक झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा,Shobha Yatra started with the attractive tableau of Lord Birsa Munda and Tantya Mama

भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा की आकर्षक झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा,Shobha Yatra started with the attractive tableau of Lord Birsa Munda and Tantya Mama

भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा की आकर्षक झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा,Shobha Yatra started with the attractive tableau of Lord Birsa Munda and Tantya Mama,

जगह-जगह हुआ स्वागत

कसरावद(राजू पटेल)

ग्राम बालसमुद में सर्व आदिवासी समाज संगठन के द्वारा शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में बड़े ही धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया गया,

कार्यक्रम की शुरुआत बालसमुद के नयानगर कालोनी स्थित भगवान टंट्या मामा की प्रस्तावित मूर्ति स्थल से हुई, इसके बाद ढोल ढमाके के साथ भगवान बिरसा मुंडा और टंट्या मामा की आकर्षक झांकी के साथ शोभा यात्रा शुरू हुई जो नया नगर के प्रमुख मार्ग से विद्युत वितरण केंद्र, ग्राम के बाजार चौक,साटकूर मार्ग, बस स्टैंड से होते हुए पुनः नया नगर पहुंची इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया,साथ ही ग्राम के बस स्टैंड पर सनवित पाटीदार मित्र मंडल के द्वारा सभी आदिवासी भाइयों को स्वल्पाहार करवाया गया,वही बस स्टैंड पर भीम आर्मी के द्वारा भी स्वागत किया गया,शोभा यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे जमकर थिरके।

Post a Comment

0 Comments