जेल में बंद भाइयों को बहनों ने बांधी राखी Sisters tied Rakhi to their brothers who were in jail

जेल में बंद भाइयों को बहनों ने बांधी राखी Sisters tied Rakhi to their brothers who were in jail

भावुक पल आंखों से आंसू छलक हुई बहनों ने भाइयों से सच्चाई पर चलने का लिया संकल्प

जेल में बंद भाइयों को बहनों ने बांधी राखी Sisters tied Rakhi to their brothers who were in jail

कसरावद(राजू पटेल)

जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एसडीएम (पदेन अधीक्षक) के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सब जेल कसरावद में बंदियों के लिए प्रत्यक्ष मुलाकात की व्यवस्था की गई

, जिसमें बंदियों की बहनों ने जेल में आकर उनको राखी बाँधकर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया, इस अवसर पर कई बार भावुक पल भी आए जिसमें भाई बहनों की आंखों से आंसू छलक उठे,बहनों ने भाइयों से संकल्प लिया कि आगे से सच्चाई और सदमार्ग पर चले अपराध से दूर रहे। बहनों के साथ आए छोटे बच्चों को जेल प्रशासन के द्वारा कॉपी, पेंसिल , कलर्स ,चॉकलेट, बिस्किट , बलून प्रदान किए,कार्यक्रम में जेलर धर्मवीर सिंह उमरैया,पीएलवी अकील ख़ान , जेलर धर्मवीर सिंह उमरैया एवं समस्त जेल स्टाफ़ उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments