जेल में भी शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार खुशनुमा माहौल में मनाया गया The festival of Raksha Bandhan was also celebrated in a happy atmosphere in the jail on Saturday

जेल में भी शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार खुशनुमा माहौल में मनाया गया The festival of Raksha Bandhan was also celebrated in a happy atmosphere in the jail on Saturday

जेल में भी शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार खुशनुमा माहौल में मनाया गया The festival of Raksha Bandhan was also celebrated in a happy atmosphere in the jail on Saturday

दबंग देश पुरुषोत्तम सोनी 

खरगोन जिला जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ ही अच्छी राह पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। 



कई बहने अपने भाईयों को जेल में देख भावुक हो उठी। जेल प्रवेश द्वार पर आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में जब बहनों के सामने भाई पहुंचे तो बहने उसे गले लगाने दौड़ पड़ी। उन्हें साथ बैठाकर दुलार करने के बाद राखी बांधकर मुंह भी मीठा कराया। जेल अधीक्षक वीबी प्रसाद ने बताया कि जेल में यह त्यौहार मनाने का उद्देश्य यही है कि अपराधियों में सकारात्मक भाव हो। इसमें हिन्दू समाज के साथ मुस्लिम महिलाएं भी पहुंची जिससे सामाजिक सद्भाव का नजारा रहा। पूजन सामग्री और थाल जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई गई। भाइयो से मिलने कतार में लगी बहनो में उत्सुकता नजर आई।

Post a Comment

0 Comments