विश्व हिंदू परिषद ने निकाली कावड़ यात्रा Vishwa Hindu Parishad took out Kavad Yatra
मुकेश मालवीया दबंग देश
हरसूद/ शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में नगर में कावड़ यात्रा निकाली गई।कावड़ यात्रा की शुरुवात छनेरा के दाना बाबा मंदिर से प्रारंभ की गई जो संत बुखारदास बाबा चौराहा,महाराणा प्रताप चौक,श्रीराम चौराहा, भगत सिंह चौक,स्वामी विवेकानंद चौराहा,थाना चौराहा होते हुए जबरेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।जबरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया गया।
कावड़ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री बासुदेव देव पंड्या,विभाग संयोजक दीपक छलोतरे,हरसूद प्रखंड अध्यक्ष अतुल पटेल,प्रखंड मंत्री अजय सहित सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित हिन्दू समाज उपस्थित था।कावड़ यात्रा में भगवान भोले नाथ की झांकी के साथ राफेल की भी झाकी निकाली गई जो आकर्षक का केंद्र रही।क्योंकि शनिवार को 26 जुलाई कारगिल दिवस भी था इसी उपलक्ष्य में लड़ाकू विमान राफेल लोगों को बहुत पसंद आया।
0 Comments