निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में नवीन प्रतिभाओं के लिए किया टैलेंट शो का आयोजन A talent show was organized for new talents in Nirmal Vidyapeeth School
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह/ स्थानीय निर्मल विद्यापीठ विद्यालय में नवीन प्रतिभाओं के लिए टैलेंट शो का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे विद्यार्थियो में बड़ी-बड़ी प्रतिभाओं को सामने लाना था। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य आशीष झा ने में उद्बोधन में कहा कि
हर विद्यार्थी में एक छुपी हुई प्रतिभा होती है, और यदि उन्हें समय अनुसार सही मंच और सही प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह प्रतिभा दुनिया के सामने एक कौशल बनके उभरती है ।जबकि वही विद्यार्थी एक चमकता हुआ सितारा और सुरक्षित भविष्य का निर्माण करता है । विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भटियां ने बताया कि निर्मल विद्यापीठ जिसे निमाड़ क्षेत्र का गौरव कहा जाता है, जहा विद्यार्थियों के लिए समय समय पर ऐसे ही कार्यक्रम करवाए जाते है ।ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप शिक्षा संस्कार भी मिल सके। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments