मोर्हरम पर्व पर नपा चलाया सफाई अभियान Nagar Palika launched cleanliness drive on Moharram festival
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह/"सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान के अंतर्गत मोहर्रम पर्व पर नगर से कर्बला तक (लगभग 2 किलोमीटर )सड़क की विशेष सफाई की गई।रविवार को मोहर्रम पर्व के अवसर पर बड़वाह नगर पालिका द्वारा
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता व मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किन्शुक स्वस्थ आधिकारी प्रकाश चीते के निर्देशन में सफाई अमले ने विशेष सफाई अभियान चलाया। “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत नगर से कर्बला मार्ग तक करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क की विशेष सफाई की गई। मोहर्रम के मद्देनज़र ताजिया जुलूस मार्ग की साफ-सफाई सुबह से शुरू की गई थी। वार्ड क्रमांक 15, 16, 17 और 18 के प्रमुख मार्गों व गलियों में झाड़ू, पानी और कीटनाशक का छिड़काव किया गया। नालियों की सफाई, ठोस कचरा उठाव और कर्बला स्थल की साफ-सफाई भी अभियान का हिस्सा रही।
स्थानीय वार्ड पार्षदों और ने भी सक्रिय भागीदारी दी।
अभियान के दौरान प्रभारी दरोगा कैलाश जायसवाल , विंध्याचल वेस्ट मैनेजमेंट सहित नपा IEC सदस्य,धनश्याम केवट, मुकेश सेन ,सुजल आदिवाल, दीपक विजय आदि सफाईमित्र मौजूद रहे।
0 Comments