दिगंबर जैन मंदिर गुमास्ता नगर में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना Installation of Mangal Kalash in Digambar Jain Temple in Gumasta Nagar for Chaturmas
दबंग देश
इंदौर/ गुमास्ता नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में आज चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना अत्यंत भक्तिभाव और उत्साह के साथ संपन्न हुई । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन महान आचार्य श्री विशद सागर जी, आचार्य श्री विभव सागर जी, और आचार्य श्री विप्रणत सागर जी महाराज सहित लगभग 26 मुनि एवं आर्यिका माताजी संसघ के सानिध्य में सानंद संपन्न हुआ ।
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए सुदामनगर, जैन कॉलोनी, परदेशीपुरा, बीस पंथी मंदिर, मोदी जी की नसिया, नरसिंहपुरा जिनालय सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में धर्मावलंबी, समाज जन एवं सामाजिक संसद पदाधिकारी, पुलक मंच के सदस्य और सोशल ग्रुप फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे
चातुर्मास कलश स्थापना में प्रथम कलश स्थापित करने का परम सौभाग्य श्री निलेश रमणलाल कोठारी परिवार को प्राप्त हुआ।
द्वितीय कलश श्रीमती सुनीता पीयूष बड़जात्या, सेठिया परिवार, प्रतिपाल कुसुम टोंग्या और विनय चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ । 51 सामान्य कलश भी सदस्यों द्वारा स्थापित किए गए ।
समाजसेवी व आयोजक श्री प्रतिपाल टोंग्या ने बताया कि यह चातुर्मास जैन समाज के लिए आत्मिक उन्नति और धार्मिक अनुष्ठानों का एक महान अवसर है ।
0 Comments