श्री शीतलनाथ मंदिर द्वारकापुरी पर प.पू. साध्वी कल्पद्रुमा श्री जी म.सा.का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश Pujya Sadhvi Kalpadruma Shri Ji M.S.'s auspicious entry for Chaturmas at Shri Sheetalnath Temple, Dwarkapuri
इंदौर/जैन समाज में चातुर्मासिक आराधना का बहुत महत्व है | इस दौरान साधु साध्वी जी के सानिध्य में धर्म आराधना की अविरल गंगा प्रवाहित होती है |
इसी कड़ी में द्वारकापुरी स्थित श्री शीतलनाथ मंदिर पर प.पू.आचार्य श्री विश्वरत्नसागरसुरीश्वर म. सा. की पावन निश्रा में प.पू. साध्वी कल्पद्रुमा श्री जी म.सा.का ऐतिहासिक चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ | इस अवसर पर प.पू. साध्वी श्री शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी म.सा. आदी ठाणा का सानिध्य भी प्राप्त हुआ |
मंगल जुलूस प्रातः ८ बजे बैंड बाजे के साथ पुखराज पैलेस से प्रारंभ होकर श्री शीतलनाथ मंदिर होते हुए महालक्ष्मी परिसर पहुंचा। जुलूस में श्री शीतलनाथ महिला मंडल की सदस्या मंगल कलश ले कर चल रही थी।श्री वीरमणि युवा मित्र मंडल के युवा नाचते झूमते चल रहे थे । नवग्रह महिला मंडल पार्श्वनाथ नगर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्री संजय नाहर ने बताया की धर्मसभा में आचार्य श्री व साध्वी भगवंत द्वारा चातुर्मासिक आराधना के महत्व को प्रतिपादित किया | जुलूस में बड़ी संख्या में श्री शीतलनाथ मंदिर के श्रावक श्राविकाएं , महिला मंडल , युवा मित्र मंडल, चातुर्मास समिति, श्री वीरमणि सामयिक मंडल एवं इंदौर शहर के अनेक गणमान्य समाज जन उपस्थित थे।
ट्रस्टी श्री अमृतजी मूणत वर्धमानजी मुथा ने बताया कि कांबली वोहराने का लाभ ट्रस्ट अध्यक्ष श्री संजयजी मनोजजी इशूजी तक्षजी नाहर परिवार ने लिया।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित समाज जन की नवकारसी का लाभ राजमलजी विमल अमृतजी विमलजी डॉ अविजी मूणत परिवार ने लिया | मूणत परिवार का बहुमान ट्रस्ट मंडल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण व्यवस्था श्री वीरमणि युवा मित्र मंडल के साथियों ने कुशलतापूर्वक संभाली | श्री वीरमणि चातुर्मास समिति के सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी श्री सतीशजी जैन एवं गुरु कृपा प्राप्त जैन संगीतरत्न श्री देवेशजी जैन (मोहनखेड़ा) द्वारा किया गया |अंत में ट्रस्टी श्री रितेश सेखावत ने आभार व्यक्त किया
0 Comments