बेहलोट के शासकीय स्कूल में गुरु पूर्णिमा समारोह Guru Purnima celebration in Government School of Behalot

बेहलोट के शासकीय स्कूल में गुरु पूर्णिमा समारोह Guru Purnima celebration in Government School of Behalot

सरपंच ने कहा- तीनों लोक में गुरु सर्वोच्च, छात्रों को दिया गुरु-शिष्य परंपरा का ज्ञान

गंजबासौदा जनपद के ग्राम बेहलोट के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरदुखेड़ी पंचायत के सरपंच अशोक कुशवाहा ने सभी शिक्षकों का सम्मान किया। सरपंच ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तीनों लोक में सर्वोच्च स्थान रखते हैं। उन्होंने छात्रों को गुरुजनों का सम्मान करने की सीख दी। 

कार्यक्रम में सुरेश जी देव ने छात्रों को उपमन्यु और आरुणि जैसे आदर्श शिष्यों के बारे में विस्तार से बताया। महेंद्र लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि आदर्श नागरिक केवल गुरु के मार्गदर्शन से ही बन सकते हैं। विद्यालय के शिक्षक भूपेंद्र कुमार सेन ने भी छात्रों को गुरु के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य काशीराम मालवीय ने किया। कार्यक्रम के अंत में वेद प्रकाश दुबे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामप्यारी जैन, ममता रघुवंशी और स्मिता शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments