नशे से दूरी है जरूरी- जन जागरूकता अभियान के तहत खेतिया में निकली रैली Staying away from drugs is important- A rally was taken out in Khetia under the public awareness campaign

नशे से दूरी है जरूरी- जन जागरूकता अभियान के तहत खेतिया में निकली रैली Staying away from drugs is important- A rally was taken out in Khetia under the public awareness campaign

जयेश पटेल दबंग देश

खेतिया/नशे से आज़ादी जीवन मे ख़ुशहाली, नशे से दूरी है जरूरी नारों के साथ मप्र पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आयुष अलावा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक सुरेंद्र कनेश के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई जिसमें शहर के गणमान्य नागरिको,विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों,विभिन्न समाजजनों की उपस्थिति में रैली शहर के गाँधी चौक,सुभाष चौक,बेरियर चौक,से होकर रविन्द्र नाथ टैगोर चौक पर नशा न करने नशे से दूर रहने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई।

    


रैली में छात्र छात्राएं नशे को छोड़ने ,दूर रहने के जोरशोर से नारे लगा रहे थे।बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यर्थियों ने हाथों में तख्तियां लिए थे,,

नगर निरीक्षक सुरेंद्र कनेश ने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की।रैली के दौरान पुलिसकर्मि भी उपस्थित रहें

Post a Comment

0 Comments