खेतिया पर नेत्र परीक्षण शिविर, 24 मरीज ऑपरेशन हेतु रवाना Eye test camp at Khetia, 24 patients left for operation

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेतिया पर नेत्र परीक्षण शिविर, 24 मरीज ऑपरेशन हेतु रवाना Eye test camp at Khetia, 24 patients left for operation

जयेश पटेल दबंग देश

खेतिया/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेतिया में नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूर-दराज़ के क्षेत्रों में नेत्र रोगों की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना था।

इस कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. राजेश ढोले सर के निर्देशन नेत्र चिकित्सा सहायक राम कुशवाहा व चोइथराम अस्पताल की टीम द्वारा किया गया जिसमे समस्त मेडिकल ऑफिसर्स एवं चिकित्सा स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

शिविर कुल 76 मरीजों की नेत्र संबंधी जाँच की गई।इन में से 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि की गई।जिसमें से 24 चिन्हित मरीजों को आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ उपचार हेतु बस सुविधा द्वारा चोइथराम नेत्रालय इंदौर रैफर किया गया, जहाँ उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा

स शिविर के माध्यम से जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने एवं प्राथमिक स्तर पर नेत्र रोगों की पहचान कर उचित उपचार सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया।

Post a Comment

0 Comments