नगर परिषद खेतिया द्वारा शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान चलाया गया Nagar Parishad Khetia launched a campaign to catch the stray cattle roaming in the city

नगर परिषद खेतिया द्वारा शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान चलाया गया Nagar Parishad Khetia launched a campaign to catch the stray cattle roaming in the city

जयेश पटेल दबंग देश

  खेतिया/ उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईश्वर महाले ने बताया कि शासन के निर्देश के पालन में शहर के मुख्य मार्ग पर जो आवारा मवेशी घूमते है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता है साथ ही दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है ऐसी स्थिति में नगर परिषद खेतिया द्वारा मवेशी पकड़ने अभियान चलाया गया।

इस अभियान मे नगर से 09 मवेशियों को पकडकर कांजी हाउस मे बंद कर दिया गया है ।यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।नगर के नागरिकों से अपील है कि अपने-अपने मवेशियों को अपने घरों पर बांध कर रखें। इस अभियान में स्वच्छता प्रभारी अशोक शिंदे सहायक नवल पटेल भारत पटेल ,राजू कुंवर, विकास चौहान एवं सफाई मित्रों का विशेष सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments